Download the all-new Republic app:

Published 14:55 IST, September 14th 2024

फरीदाबाद में पानी से भरे अंडरपास में एसयूवी फंसी, दो लोगों की मौत

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भरे होने के कारण एक कार के पानी में फंस जाने से उसमें सवार दो बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
×

Share


Two died after a SUV car was drowned in waterlogged underpass in Faridabad. | Image: Republic

Old Faridabad News: ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भरे होने के कारण एक कार के पानी में फंस जाने से उसमें सवार दो बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार देर रात हुई। कार सवार पुण्याश्रय शर्मा (48) और विराज (26) गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को हुई बारिश के कारण ‘अंडरपास’ जलमग्न हो गया था और एहतियात के तौर पर कारों को अंडरपास की तरफ नहीं जाने की चेतावनी दी जा रही थी।

चेतावनियों को नजरअंदाज अंडरपास में घुसी एसयूवी  फिर…

उन्होंने कहा कि रात करीब 11:50 बजे एसयूवी 700 सभी चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए अंडरपास में घुस गई और गहरे पानी में फंस गई जिससे पानी वाहन में घुस गया। पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकलने की काफी कोशिश की और काफी प्रयास के बाद उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन विराज की मौके पर ही मौत हो गई।

शर्मा को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एनआईटी फरीदाबाद थाना प्रभारी समीर सिंह ने कहा, ‘‘उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। हम पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप देंगे।’’

यह भी पढ़ें: गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 8 मरे, PM मोदी ने जताया दुख, कहा- लोगों की मौत की खबर सुनकर...



 

Updated 14:57 IST, September 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.