Published 19:55 IST, September 18th 2024
पहली बार तोते के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, 2 घंटे चली सर्जरी; बेटू के मालिक चंद्रभान ने जताया आभार
Parrot Tumor Surgery: मध्य प्रदेश के सतना में पहली बार एक अनोखा और साहसिक ऑपरेशन किया गया, जहां एक तोते के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन हुआ।
Parrot Tumor Surgery: मध्य प्रदेश के सतना में पहली बार एक अनोखा और साहसिक ऑपरेशन किया गया, जहां एक तोते के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन हुआ। आमतौर पर इंसानों में ट्यूमर की सर्जरी के बारे में सुना जाता है, लेकिन सतना के पशु डॉक्टर विभाग के डॉक्टरों ने इस बार तोते का ऑपरेशन करके इतिहास रच दिया। यह सफल ऑपरेशन बेटू नाम के एक तोते का हुआ है, जो पिछले 6 महीनों से गर्दन में गांठ की समस्या से जूझ रहा था।
शहर के मुख्तियार गंज निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ने 20 साल पहले इस तोते को पाला था और उसे 'बेटू' नाम दिया। बेटू की गर्दन के दाहिनी तरफ आंख के पास एक गांठ बननी शुरू हो गई थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी। इस समस्या के चलते बेटू को बोलने में तकलीफ होती थी और न ही वह खाना खा पा रहा था। चिंतित चंद्रभान ने इस समस्या का समाधान पाने के लिए सतना के पशु अस्पताल में डॉक्टर भारती और उनकी टीम से संपर्क किया।
2 घंटे की सर्जरी में निकला 20 ग्राम ट्यूमर
जांच में डॉक्टरों ने पता लगाया कि बेटू की गर्दन में जो गांठ है, वह ट्यूमर है और इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद, डॉक्टर भारती और उनकी टीम ने दो घंटे तक चली सर्जरी में बेटू की गर्दन से 20 ग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल दिया। बेटू का कुल वजन 98 ग्राम था, इसलिए यह ट्यूमर उसके लिए एक बड़ी समस्या बन गया था।
सर्जरी के बाद बेटू स्वस्थ
सर्जरी के बाद बेटू अब स्वस्थ है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के अनुसार इस तरह का ऑपरेशन सतना में पहली बार किया गया है। इस सफल ऑपरेशन के बाद ट्यूमर को आगे की जांच के लिए रीवा पशु चिकित्सालय भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह ट्यूमर किस प्रकार का था।
बेटू की सर्जरी के बाद चंद्रभान खुश
बेटू की सर्जरी के सफल होने के बाद चंद्रभान बेहद खुश हैं। उन्होंने डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा कि बेटू उनके परिवार का हिस्सा है और उसकी बीमारी से वे बहुत परेशान थे। अब सर्जरी के बाद बेटू की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। इस सफल ऑपरेशन को डॉक्टर भारती, डॉक्टर बालेंद्र सिंह और उनकी पूरी टीम ने अंजाम दिया। उनका कहना है कि इस तरह का ऑपरेशन पहली बार हुआ है और यह उनके लिए भी एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा।
Updated 19:55 IST, September 18th 2024