Download the all-new Republic app:

Published 10:21 IST, September 9th 2024

गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी …हिन्दू संगठनों ने घेरा थाना, 1000 पुलिसकर्मी तैनात; पढ़ें Inside Story

गुजरात के सूरत में गणेश पूजा पंडाल में पथराव की घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


Violence in Surat | Image: ANI

गुजरात के सूरत में एक गणेश पूजा पंडाल में पथराव की घटना के बाद हिंसा भड़क गई। बड़ी संख्या में घटना के विरोध में हिंदु समुदाय के लोग देर रात सड़कों पर उतर आए। हालात बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिस भी घटनास्थ्ल पर पहुंचे। पुलिस ने पहले लोगों से शांति बनाई रखने की अपील की। मगर आक्रोशित लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बवाल काटने लगे। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

पंडाल में पत्थरबाजी की घटना शहर के सैयदपुरा इलाके में हुई, जिसके बाद हजारों की संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की को लेकर देर रात विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। हिन्दू संगठनों ने स्थानीय थाने का घेराव कर दिया। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने लोगों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। घटना के बाद इलाके में चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

अराजकतत्वों ने पंडाल में फेंका पत्थर-पुलिस कमिश्नर

घटना के संबंध में सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा, टिखल खोर में गणपति का पंडाल सजा था। इस दौरान मंडप में कुछ अराजकतत्वों ने पत्थर फेंकना शुरु कर दिया। कुछ नाबालिग ने भी गणेश पंडाल पर पथराव किया। पंडाल में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद हालात और बिगड़ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

इलाके में हजारों पुलिसकर्मी की तैनाती

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना के बाद इलाके में तुरंत पुलिस तैनात कर दी गई। जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। चारों तरफ करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। पूजा पंडाल में पथराव और मारपीट करने वाले 33 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत मेंं भी लिया गयाा है।

शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई-हर्ष संघवी

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "सूरत के सैयदपुरा क्षेत्र में आज 6 लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया। इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने इन लोगों को बहकाने वाले अन्य 27 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हालात का जायजा लेने पहुंचे गृह मंत्री हर्ष संघवी

यह घटना शहर के सैयदपुरा इलाके में हुई, जिसके बाद हजारों की संख्या में स्थानीय लोग स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। देर रात विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। करीब देर रात 2.30 बजे गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और स्थानीय भाजपा विधायक कांति बलार भी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके में तनाव कम करने के लिए स्थानीय लोगों से बात की।

यह भी पढ़ें: BREAKING:J&K के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम,मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Updated 10:21 IST, September 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.