Download the all-new Republic app:

Published 13:43 IST, September 27th 2024

स्टालिन ने की PM मोदी से भेंट, उठाई तमिलनाडु के लिए लंबित कोष जारी करने की मांग

MK Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की

Follow: Google News Icon
×

Share


CM Stalin Meets PM Modi In Delhi | Image: X

MK Stalin: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की और उनसे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के वास्ते लंबित कोष को शीघ्र जारी करने की मांग की।

राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने मोदी से तमिलनाडु के मछुआरों के हितों की रक्षा के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया।

स्टालिन ने सोनिया गांधी से भेंट की

मोदी से मुलाकात के बाद स्टालिन ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से भेंट की। उनकी यह मुलाकात 28 सितंबर को कांचीपुरम में प्रस्तावित एक जनसभा से पहले हुई है। इस जनसभा में विपक्षी गठबंधन के नेता एकत्र होंगे।

स्टालिन बृहस्पतिवार की शाम को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे और उनका सांसद टी आर बालू, तिरुचि शिवा, दयानिधि मारन, के कनिमोझी, टी सुमति समेत द्रमुक नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल, कहा- 'इनके दो नेताओं को जेल में डाल...'


 


 

Updated 13:43 IST, September 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.