Download the all-new Republic app:

Published 13:26 IST, December 14th 2024

खेलमंत्री मांडविया 17 दिसंबर को करेंगे ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ लांच

खेलमंत्री मनसुख मांडविया 17 दिसंबर को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ मुहिम को हरी झंडी दिखायेंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


खेल मंत्री मनसुख मांडविया | Image: X

खेलमंत्री मनसुख मांडविया 17 दिसंबर को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ मुहिम को हरी झंडी दिखायेंगे। यह मुहिम भारत भर में सौ से अधिक स्थानों पर 17 दिसंबर को शुरू होगी । भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों पर भी साथ ही में यह आयोजन होगा ।

इसके तहत हर मंगलवार को देश भर में विभिन्न साइकिलिंग आयोजन किये जायेंगे । अभिनेता अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पहल का समर्थन किया है । उन्होंने लिखा ,‘‘ गेट फिट, गो ग्रीन । 17 दिसंबर से शुरू हो रहे फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार से जुड़ें । यह आपके लिये और पर्यावरण के लिये अच्छा है । 

अनिल कपूर का समर्थन

फिटनेस के लिये, भारत के लिये और आने वाले कल को साफ बनाने के लिये साइकिल चलाते हैं । मैं तो शुरू कर रहा हूं , आप कब जॉइन करेंगे । फिट इंडिया पोर्टल पर आज ही रजिस्टर करें और खुद को और पर्यावरण को फिट रखें ।’’

जवाब में खेलमंत्री ने लिखा ,‘‘ यह देखकर अच्छा लगा कि आप भी फिट इंडिया मूवमेंट के साथ हैं ।चलिये मिलकर इस मुहिम में भाग लेते हैं । ’’ राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज नीतू घंघास ने भी इंस्टाग्राम पर इस मुहिम को साझा किया है ।

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने दी बुमराह को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह, साथ में चेतावनी

Updated 13:26 IST, December 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.