Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:20 IST, September 4th 2024

नागालैंड में भूस्खलन से छह लोगों की मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

नागालैंड के चुमुकेदिमा में भारी बारिश के कारण मकानों और NH-29 के एक बड़े हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद मिट्टी के मलबे में दबने से छह लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

नागालैंड के चुमुकेदिमा जिले में भारी बारिश के कारण मकानों और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के एक बड़े हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद मिट्टी के मलबे में दबने से छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फेरिमा और पागला पहाड़ पर मंगलवार रात भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दीमापुर और नगालैंड की राजधानी कोहिमा के बीच सड़क संपर्क टूट गया।

एक अधिकारी ने बताया कि फेरिमा में एक महिला सहित छह लोगों के शव बरामद किए गए, जहां मिट्टी का मलबा बहने से कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में

कहा कि राज्य सरकार राहत और बचाव प्रयासों के लिए केंद्र के साथ बातचीत कर रही है।

रियो ने कहा, ''लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े पैमाने पर हुई तबाही से बहुत चिंतित हूं। अधिकारी मौके पर जाकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं और प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं। राज्य सरकार तत्काल उपाय करने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भारत सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के साथ बातचीत जारी रखेगी।"

उपमुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग ने कहा, "कल रात फेरिमा और पागला पहाड़ के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण आपदा के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ। खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है। आइए हम उन लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें जो अभी भी लापता हैं।''

Updated 22:20 IST, September 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.