Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:54 IST, December 21st 2024

शिमला प्रशासन ने संजौली मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को ध्वस्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया

शिमला में नगर निगम आयुक्त ने शनिवार को संजौली मस्जिद समिति को विवादित मस्जिद की अनधिकृत मंजिलों को गिराने के लिए तीन महीने का समय दिया।

shimla sanjauli masjid | Image: PTI

शिमला में नगर निगम आयुक्त ने शनिवार को संजौली मस्जिद समिति को विवादित मस्जिद की अनधिकृत मंजिलों को गिराने के लिए तीन महीने का समय दिया। आयुक्त ने पांच अक्टूबर को शिमला के संजौली में विवादित पांच मंजिला मस्जिद की तीन ‘अनधिकृत’ मंजिलों को आठ सप्ताह के भीतर गिराने का आदेश दिया था।

अदालत ने शनिवार को संजौली मस्जिद समिति और हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड को 15 मार्च को अगली स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया, जिसके बाद मस्जिद की शेष दो मंजिलों की सुनवाई होगी। समिति के वकील बीआर ठाकुर ने अदालत को बताया कि तीन मंजिलों को गिराने का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया, “समिति ने अवैध हिस्से को गिराने के कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया और अदालत ने 15 मार्च तक का समय दिया।”

ठाकुर ने बताया कि मस्जिद के राजस्व रिकॉर्ड एकत्र करने के लिए भी समय की आवश्यकता है। आयुक्त न्यायालय ने पांच अक्टूबर को वक्फ बोर्ड को मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिलों को अपने खर्च पर गिराने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ें: GST Council: Popcorn फ्लेवर के हिसाब से देनी होगी 18% तक GST

Updated 22:54 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.