Published 21:19 IST, February 19th 2024
'यह तालिबानी मानसिकता है', रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार पर हमले के बाद भड़के शहजाद पूनावाला
Delhi News: संदेशखाली की सच्चाई दिखाने पर रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर पर हमला किया गया।
Advertisement
Delhi News: संदेशखाली की सच्चाई दिखाने पर रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर पर हमला किया गया। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे तालिबानी मानसिकता बताया है। उन्होंने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।
शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?
रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार पर हमला को लेकर शहजाद पूनावाला ने कहा- 'संदेशखाली मामले में मुख्य अपराधी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बजाय ममता बनर्जी संदेशखाली मामले में सच्चाई उजागर करने के लिए मीडिया को गिरफ्तार कर रही है।'
Advertisement
उन्होंने कहा- 'वह विधानसभा में शाहजहां का बचाव करती है और वोटबैंक की राजनीति के कारण हिंदू महिलाओं के लिए न्याय की बात करने वालों को चुप करा देती है।'
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा- ‘वे रेप का सबूत मांगते हैं। उन्होंने सुकांत मजूमदार पर हमला किया। वे पीड़ितों को डराते हैं। यह तालिबानी मानसिकता और संस्कृति है। इसके अलावा आज एडिटर्स गिल्ड कहां है? जो लोग सत्ता के साथ तालमेल बिठाते हैं उन्हें राज्यसभा मिलती है और जो सच्चाई उजागर करते हैं उन्हें क्रूर हमले मिलते हैं।’
Advertisement
शुभेंदु अधिकारी ने क्या कहा?
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर जान की बाजी लगातक संदेशखाली से रिपोर्टिंग कर रहे थे, जिस तरह उन्हें उठाकर के लेकर गए हैं, ये बहुत निंदनीय है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी काम नहीं करने दिया जा रहा है। ममता बमर्जी की लीडरशिप में तानाशाही चल रही है। हम लोग इसकी निंदा करते हैं। मैं और बंगाल की जनता रिपोर्टर के साथ हैं।"
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "संदेशखाली में माताओं और बहनों की शाहजहां ने इज्जत लूट ली, उनकी टीम ममता के संरक्षण में है। उसको दिखाने के लिए रिपब्लिक लगातार वहां काम कर रहा है, गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठा रहा है। हमारी माताओम और बहनों की आवाज उठा रहा है, जनता की आवाज उठा रहा है, उसको रोकने के लिए रिपब्लिक के रिपोर्टर पर हमला किया गया है।"
Advertisement
20:29 IST, February 19th 2024