पब्लिश्ड 18:59 IST, October 13th 2024
शर्मनाकः चोरी के आरोपी 3 नाबालिगों पर जुल्म, आरोपियों को रस्सी से बांधकर घुमाया गया; वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर में रविवार को जेबकतरा और चोर होने के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया।
- भारत
- 1 min read
मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के हरपालपुर में रविवार को जेबकतरा और चोर होने के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर घुमाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों नाबालिगों को रस्सी से बांधकर घुमाया जा रहा है और भीड़ उनके पीछे-पीछे चल रही है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर ओल्ड गल्ला मंडी की है। हरपालपुर थाने के प्रभारी पुष्पक शर्मा ने कहा- ‘‘धर्मेंद्र राजपूत की शिकायत पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। उन्हें बांधकर घुमाने वाले वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।’’
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल में इस क्षेत्र में मोबाइल की पॉकेटमारी, चोरी आदि कई घटनाएं सामने आयी हैं। उन्होंने दावा किया कि आज सुबह तीनों नाबालिगों को पकड़ा गया और उन्हें बांधकर थाने ले जाया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 18:59 IST, October 13th 2024