Published 15:30 IST, November 20th 2024
सूरत की इमारत में गैस सिलेंडर में आग लगने से सात लोग घायल
गुजरात के सूरत शहर में बुधवार को सुबह एक इमारत में गैस सिलेंडर में आग लगने से सात लोग झुलस गए।
Advertisement
गुजरात के सूरत शहर में बुधवार को सुबह एक इमारत में गैस सिलेंडर में आग लगने से सात लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कतारगाम इलाके में स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स इमारत की दूसरी मंजिल पर सुबह करीब छह बजे हुई।
उन्होंने बताया कि इमारत के एक छोटे से कमरे में मौजूद 18 से 27 वर्ष की आयु के सात लोग झुलस गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 6.18 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल केंद्रों से दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘आग पर जल्द काबू पा लिया गया और (आग बुझाने का) अभियान एक घंटे के भीतर पूरा हो गया।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से तीन गैस सिलेंडर जब्त किए हैं और आगे की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें: सुनील गावस्कर या एलन बॉर्डर, जिनके नाम पर है IND vs AUS सीरीज, उनमें किसका टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर?
Advertisement
14:56 IST, November 20th 2024