Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:59 IST, February 16th 2024

सीमा हैदर से आरपार के मूड में उसका PAK पति...भारत से बच्चों को वापस लेने के लिए बनाया ये प्लान

Pakistan News: सीमा हैदर पिछले साल मई में अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत की यात्रा के लिए कराची स्थित अपने घर से निकल गई थी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Seema Haider | Image: X

Pakistan News: एक शीर्ष अधिकार कार्यकर्ता ने कराची में कहा कि सीमा हैदर, एक पाकिस्तानी महिला, जो अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए 2023 में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आ गई थी, के पहले पति ने अपने कम उम्र के बच्चों को वापस लाने में मदद करने के लिए एक भारतीय वकील को काम पर रखा है।

सीमा हैदर, जो सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली हैं, पिछले साल मई में अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत की यात्रा के लिए कराची स्थित अपने घर से निकल गईं।

वह जुलाई में तब सुर्खियों में आईं जब भारतीय अधिकारियों ने उन्हें उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में भारतीय नागरिक (अब उनके पति) सचिन मीना के साथ रहते हुए पाया। ऐसा कहा जाता है कि वह मीना से एक बच्चे की उम्मीद कर रही है।

शीर्ष पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने कहा कि सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी पाने में मदद के लिए उनसे संपर्क किया था।

पाकिस्‍तान (Pakistan) की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुलाम हैदर ने कहा है कि उन्‍हें एक अच्‍छा भारतीय वकील मिल गया है। हैदर ने उम्‍मीद जताई है कि अब उनके बच्‍चे वापस पाकिस्‍तान आ जाएंगे। गुलाम ने बताया कि उनके वकील ने कहा है कि उनके बच्‍चों को उनसे कोई अलग नहीं कर सकता है। इस पूरे मामले में वकील मोमिन मलिक ने कहा है कि वह अपने पाकिस्तानी मुवक्किल गुलाम हैदर की पूरी मदद करेंगे।

दूसरी तरफ सीमा हैदर भी इस मामले में एक्‍टिव हो गई हैं। उन्‍होंने कहा है कि भला ऐसा कौन सा कानून है, जो बच्चों को मां से अलग कर सकता है। सीमा ने कहा कि उनके बच्चे अब गुलाम को पहचान भी नहीं पाएंगे। अगर मेरे बच्चे पाकिस्तान जाते हैं तो पाकिस्तान के लोग मेरे बच्चों को जीने नहीं देंगे।

ये भी पढ़ेंः ED ने बंबई हाईकोर्ट को बताया, धनशोधन मामले में समीर वानखेड़े को 20 फरवरी तक गिरफ्तार नहीं करेंगे

(इनपुटः PTI)

अपडेटेड 18:59 IST, February 16th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: