Published 13:11 IST, September 11th 2024
संदिग्ध पर्ची मिलने के बाद रामदेवरा मंदिर में सुरक्षा बढ़ाई गई
जैसलमेर के प्रसिद्ध रामदेवरा मंदिर के संबंध में एक संदिग्ध पर्ची मिलने के बाद रामदेवरा कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
जैसलमेर के प्रसिद्ध रामदेवरा मंदिर के संबंध में एक संदिग्ध पर्ची मिलने के बाद रामदेवरा कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंदिर में इस समय लोकदेवता बाबा रामदेव का सालाना मेला आयोजित किया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
पुलिस ने अनुसार कल शाम रेलवे स्टेशन के पास एक पुलिसकर्मी को यह कथित पर्ची मिली जिसमें लिखा था कि ‘‘कुछ लोग मंदिर में बम धमाका करवाना चाहते हैं।’’ पुलिस के अनुसार यह मामला सामने आने के बाद बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी जांच पड़ताल की है हालांकि उन्हें अभी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
Updated 13:11 IST, September 11th 2024