Download the all-new Republic app:

Published 13:10 IST, September 30th 2024

आतंकवादियों के सफाए के लिए कठुआ, राजौरी में तलाशी अभियान नए इलाकों तक बढ़ाया गया

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में हालिया मुठभेड़ों के बाद आतंकवादियों के सफाए के लिए जम्मू-कश्मीर के कठुआ और राजौरी जिलों में जारी तलाश अभियान को सोमवार को नए क्षेत्रों तक बढ़ा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


जम्मू में सेना का सर्च ऑपरेशन | Image: ANI

सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में हालिया मुठभेड़ों के बाद आतंकवादियों के सफाए के लिए जम्मू-कश्मीर के कठुआ और राजौरी जिलों में जारी तलाश अभियान को सोमवार को नए क्षेत्रों तक बढ़ा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शनिवार शाम कठुआ जिले की बिलावर तहसील के दूरदराज के कोग-मंडली गांव में भीषण मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने इस दौरान एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। वहीं, रविवार शाम राजौरी जिले के थाना मंडी क्षेत्र के अंतर्गत मनियाल गली में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी हुई।

अधिकारियों ने कहा कि कठुआ में तीसरे दिन भी बड़े पैमाने पर तलाश अभियान जारी है और शनिवार को हुई मुठभेड़ के स्थल के पास एक दर्जन से अधिक गांवों तक घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि माना जाता है कि पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के कम से कम तीन और विदेशी आतंकवादी जंगल में छिपे हुए हैं। राजौरी में अधिकारियों ने कहा कि रविवार शाम थाना मंडी क्षेत्र अंतर्गत मनियाल गली में सुरक्षाबलों के साथ हुई संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भाग गए।

राजौरी में तलाशी अभियान नए इलाकों तक बढ़ाया गया

अधिकारियों ने बताया कि अभियान रविवार देर रात बंद कर दिया गया और आज सुबह फिर से शुरू किया गया तथा यह नए क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद आतंकवादियों के साथ अब तक कोई आमना-सामना नहीं हुआ है। इस बीच, शहीद हेड कांस्टेबल बशीर अहमद का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम श्रद्धांजलि समारोह के बाद जम्मू में उनके आवास के पास एक कब्रिस्तान में पूरे सम्मान के साथ दफना दिया गया।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (अभियान और सुरक्षा) नलिन प्रभात, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू जोन और सभी कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी। शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी, उनके दो बेटे और एक बेटी पुलिस मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित थे। पुलिस महानिदेशक उन्हें व्यक्तिगत रूप से सांत्वना देते दिखाई दिए।केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों ने भी शहीद पुलिसकर्मी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: 'तेरी औकात क्या...' कहते हुए कांस्टेबल को कार से घसीटा; दिल्ली में मर्डर

Updated 13:10 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.