Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:43 IST, January 7th 2025

सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड: सरपंच के परिजनों ने मुख्यमंत्री फडणवीस से की मुलाकात, उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम अगले दो दिनों में जांच की प्रगति के बारे में भी बताया जाएगा।

सरपंच संतोष देशमुख के परिजनों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात | Image: PTI

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में मंगलवार को पीड़ित के परिजनों ने यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और मामले में न्याय की मांग की।

उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले के आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस दौरान परिजन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बीड के केज तालुका के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और उन्हें प्रताड़ित कर मार डाला गया। उनके भाई धनंजय और बेटी वैभवी ने शाम को यहां मुख्यमंत्री फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन 

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए धनंजय देशमुख ने कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री को आरोपियों के खिलाफ दर्ज पिछली प्राथमिकी के बारे में बताया और न्याय की मांग की। हमने मुख्यमंत्री से मामले में संदिग्धों के सभी कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच करने का भी अनुरोध किया है। पिछले साल 28 मई से अब तक उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।’’

यह पूछे जाने पर किया क्या फडणवीस ने उन्हें कोई आश्वासन दिया, उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम अगले दो दिनों में जांच की प्रगति के बारे में भी बताया जाएगा।’’

ये भी पढ़ें: HMPV वायरस जानलेवा हो सकता है? चीन में तबाही मचाने के बाद भारत में भी 8 केस मिलने से हड़कंप, ऐसे करें बचाव
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:43 IST, January 7th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: