Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:37 IST, September 19th 2024

राहुल के खिलाफ टिप्पणियों पर बोले सचिन पायलट, कहा- BJP को माफी मांगनी चाहिए

पायलट ने कहा कि भाजपा के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और हरियाणा तथा अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हताशा में राहुल गांधी पर निशाना साधा जा रहा है।

Congress MLA Sachin Pilot. | Image: PTI

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक केंद्रीय मंत्री सहित सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं द्वारा हाल में धमकाने वाली और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बुधवार को केंद्र और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की। पायलट ने कहा कि भाजपा के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और हरियाणा तथा अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हताशा में राहुल गांधी पर निशाना साधा जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा…

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी को अपशब्दों और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें आतंकवादी कहा है। भाजपा और केंद्र को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। शिवसेना के एक विधायक ने भी राहुल गांधी की जीभ काटने की बात कही है। क्या पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है? क्या उन्हें बर्खास्त किया गया है? हमने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है और कानूनी कार्रवाई के प्रयास करेंगे।’’

पायलट ने भाजपा नेतृत्व से अपने सदस्यों को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से रोकने की जरूरत पर जोर दिया। पायलट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा करते हुए इसे 'अस्वीकार्य' बताया।

ये भी पढ़ें - BIG BREAKING: पेजर ब्लास्ट के बाद फिर रेडियो विस्फोट से दहला लेबनान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 07:37 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.