Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:26 IST, August 28th 2024

BJP के बंगाल बंद के दौरान बवाल, गांगुली-चटर्जी हिरासत में, TMC कार्यकर्ताओं पर एक्शन नहीं

कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहीं BJP नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रूपा गांगुली को भी हिरासत में लिए जाने की खबर है।

Reported by: Digital Desk
बीजेपी का बंगाल बंद | Image: X- ANI

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज BJP ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है। बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों से बवाल की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।

प्रदर्शन कर रहे कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया हैं। लॉकेट चटर्जी-रूपा गांगुली समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। 

लॉकेट चटर्जी-रूपा गांगुली को हिरासत में लिया

कोलकाता के बाटा चौक पर BJP नेता लॉकेट चटर्जी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। इस दौरान ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने पर लॉकेट चटर्जी ने कहा, “इससे कुछ नहीं होने वाला है। जितना हिरासत में लेंगे, उतने ही और लोग आएंगे। यह जनता का आक्रोश है। जनता सड़कों पर आई है। पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है, विचारों को नहीं।”

इससे अलावा बीजेपी नेता रूपा गांगुली को पुलिस ने हिरासत में लिए जाने की खबर है। इस दौरान TMC कार्यकर्ता भी नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस की कार्रवाई के विरोध में BJP का 'बंगाल बंद'

बीते दिन मंगलवार (27 अगस्त) को कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध ने छात्रों ने राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस से लेकर पानी की बौछारों से लेकर लाठीचार्ज तक का सहारा लिया। BJP ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। 

बंगाल बंद के दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। नंदीग्राम में बीजेपी का झंडा लेकर बंद में शामिल होते दिखाई दिए।  

यह भी पढ़ें: Bengal Band Protest: 24 परगना में BJP नेता प्रियंगु पांडे पर 6 राउंड फायरिंग, TMC समर्थकों पर आरोप

अपडेटेड 12:51 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: