पब्लिश्ड 22:08 IST, October 12th 2024
उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- 'RSS को आत्मचिंतन करना चाहिए कि...'
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्या उसे आज की ‘हाइब्रिड भाजपा’ स्वीकार्य है।
- भारत
- 1 min read
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्या उसे आज की ‘हाइब्रिड भाजपा’ स्वीकार्य है। ठाकरे ने यहां शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित करते हुए अपनी पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा को खुद को ‘‘भारतीय’’ कहने में शर्म आनी चाहिए।
उन्होंने भाजपा की तुलना कौरवों से की और उस पर अहंकारी होने का आरोप लगाया। ठाकरे ने सत्ता में आने के बाद राज्य के हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर बनाने का भी वादा किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 2019 में भाजपा से इसलिए अलग हो गए क्योंकि उन्हें हिंदुत्व के उसके संस्करण में विश्वास नहीं था लेकिन उन्होंने अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा।
इसे भी पढ़ें: दशहरा पर संजू सैमसन का धूम धड़ाका, शानदार शतक ठोक दिखाया Biceps, सूर्या-गंभीर का रिएक्शन VIRAL
अपडेटेड 22:08 IST, October 12th 2024