Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:20 IST, April 12th 2024

राउज एवेन्यू कोर्ट से के. कविता को बड़ा झटका, 15 अप्रैल तक CBI कस्टडी में भेजा

Delhi News: राउज एवेन्यू कोर्ट से के. कविता को बड़ा झटका लगा है। अभी 3 दिन तक वो CBI की कस्टडी में रहेंगी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
BRS leader K Kavitha | Image: PTI

Delhi News: राउज एवेन्यू कोर्ट से के. कविता को बड़ा झटका लगा है। उन्हें 15 अप्रैल तो CBI की कस्टडी में भेज दिया गया है। इसका मतलब है कि अभी 3 दिन तक वो CBI की कस्टडी में रहेंगी। 

CBI ने मांगी थी 5 दिन की रिमांड

इससे पहले तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता को सीबीआई ने दिल्ली की अदालत में पेश किया। ईडी की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत के दौरान जेल से के कविता को सीबीआई ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन आज केंद्रीय जांच एजेंसी ने कविता को दिल्ली की राउज एवेंयू कोर्ट में पेश किया है, जहां अपनी दलीलें पेश करते हुए CBI ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी।

'के कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक'

केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने अदालत ने दलील रखते हुए कहा कि बुच्ची बाबू के व्हाट्सएप चैट और लैंड डील के दस्तावेजों को लेकर कविता से पूछताछ की गई। सीबीआई ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत अरेंज करने में के कविता का बड़ा रोल रहा है। के कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं। एक बड़े बिजनेसमैन ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और केजरीवाल ने उन्हें आबकारी नीति के जरिए सपोर्ट का आश्वासन दिया।

सीबीआई ने कहा कि के कविता ने हैदराबाद में बिजनेसमैन से मुलाकात की थी, विजय नायर के कविता के संपर्क में था। कविता ने बिजनेसमैन से 100 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि की व्यवस्था करने के लिए कहा था, कविता ने इस पैसे का इंतजाम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। CBI ने अपनी दलीलों के समर्थन में सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के बयान का हवाला दिया। CBI ने कहा कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में पुष्टि की है कि अभिषेक बोइनपल्ली ने बताया था कि विजय नायर को 100 करोड़ रुपये दिए गए थे।

ये भी पढ़ेंः कश्मीरी प्रवासियों को EC ने दी बड़ी राहत, क्या है Form-M की प्रक्रिया जिसे चुनाव आयोग ने किया खत्म?

Updated 16:58 IST, April 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.