Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:49 IST, October 30th 2024

आर जी कर मामला: जूनियर डॉक्टरों ने CBI कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला

आर जी कर अस्पताल में नौ अगस्त की घटना की शिकार महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने आम लोगों के साथ मशाल जुलूस निकाला।

Junior doctors hold torch rally in Kolkata seeking speedy justice of RG Kar victim doctor. | Image: PTI

पश्चिम बंगाल की राजधानी स्थित सरकारी आर जी कर अस्पताल में नौ अगस्त की घटना की शिकार महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों ने बुधवार शाम को आम लोगों के साथ मशाल जुलूस निकाला।

प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

पश्चिम बंगाल कनिष्ठ चिकित्सक मंच और कई नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों ने साल्ट लेक के सेक्टर 3 स्थित पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल कार्यालय से सेक्टर 1 में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय तक रैली निकाली।

जुलूस में शामिल लोगों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाए और सीबीआई से बलात्कार-हत्या मामले की जांच यथा शीघ्र पूरी करने की मांग की।

प्रदर्शन में शामिल एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘घटना को लगभग तीन महीने हो गए हैं। सीबीआई अब भी मामले की जांच कर रही है। हम चाहते हैं कि वे अपनी जांच में तेजी लाएं।’’

आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से नौ अगस्त को एक महिला चिकित्सक का शव बरामद किया गया था। इसके बाद कनिष्ठ चिकित्सकों ने पीड़िता के लिए न्याय और राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा प्रतिष्ठानों में कड़ी सुरक्षा की मांग करते हुए पूरे पश्चिम बंगाल में ‘काम बंद’ आंदोलन शुरू कर दिया था।

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अपनी मांगों को निर्धारित 24 घंटे की समय-सीमा में पूरा नहीं करने पर कनिष्ठ चिकित्सकों ने पांच अक्टूबर की रात को आमरण अनशन शुरू कर दिया। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ 24 अक्टूबर को बैठक के कुछ घंटे बाद उन्होंने आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की।

Updated 23:49 IST, October 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.