Published 13:35 IST, September 20th 2024
RG Kar Case: जूनियर डॉक्टर्स का CBI ऑफिस तक मार्च, हड़ताल खत्म कर काम पर लौटेंगे
जूनियर डॉक्टर अपना आंदोलन खत्म करने के मौके पर धरना स्थल से सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक मार्च निकालेंगे और इस घटना की जल्द से जल्द जांच पूरी करने की मांग करेंगे।
- भारत
- 2 min read
Kolkata News: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सक शुक्रवार को साल्ट लेक स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अधिकतर मांगें मान लिए जाने के बाद 41 दिन से प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि वे शनिवार से अपना आंदोलन ‘‘आंशिक रूप से’’ खत्म करके राज्य द्वारा संचालित अस्पतालों में आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं में लौटेंगे।
पिछले 10 दिन से पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के पास धरना दे रहे चिकित्सक अपना आंदोलन खत्म करने के मौके पर धरना स्थल से सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक मार्च निकालेंगे और इस घटना की जल्द से जल्द जांच पूरी करने की मांग करेंगे।
चिकित्सकों ने प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की क्रूरतापूर्वक हत्या की घटना की याद में शुक्रवार से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभया चिकित्सा शिविर स्थापित करने की भी घोषणा की है।
एक आंदोलनकारी चिकित्सक ने अपनी आम सभा की बैठक के बाद कहा था, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति और राज्य सरकार द्वारा हमारी कुछ मांगों पर सहमति जताए जाने के मद्देनजर हम शनिवार से आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं में आंशिक रूप से काम पर लौटेंगे। हम काम बंद करने का अपना फैसला आंशिक रूप से वापस ले रहे हैं।''
आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कहा कि वे बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में काम नहीं करेंगे, लेकिन आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं में आंशिक रूप से काम करेंगे।
चिकित्सकों ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अपने सभी वादों को लागू करने के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करेंगे और अगर वे पूरे नहीं हुए तो हम ‘काम बंद’ अभियान फिर शुरू कर देंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि न्याय के लिए उनकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ लेंगे एक्शन? शहर-शहर 'थूक और पेशाब' वाली साजिश...अब CM ने दिया ऐसा बयान, हो रही चर्चा
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:35 IST, September 20th 2024