Download the all-new Republic app:

Published 20:57 IST, November 24th 2024

‘राष्ट्र विरोधी’ धर्म परिवर्तन रोकना हर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM योगी ने कहा कि जांच में पता चला कि दिल्ली के बटला हाउस इलाके से एक बड़ा गिरोह चलाया जा रहा था जिसमें मूक-बधिर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

Follow: Google News Icon
  • share
undefined | Image: undefined
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो ‘गुप्त रूप से राष्ट्र विरोधी धर्म परिवर्तन’ कर रहे हैं जिसे खत्म करना न सिर्फ सरकार या किसी संगठन बल्कि हर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है। आदित्यनाथ ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के तीन दिवसीय 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन दिवस पर एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए ‘धर्म परिवर्तन’ का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ''हमारे बीच ऐसे लोग हैं जो गुप्त रूप से राष्ट्र विरोधी धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।''

Advertisement

आदित्यनाथ ने कहा, ''इसे खत्म करना न केवल सरकार या किसी संगठन की जिम्मेदारी है, बल्कि हर जागरूक नागरिक की भी है।''

उन्होंने बताया कि साल 2019 में एक मंदिर में संत की हत्या की साजिश रचने के आरोप में दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद गहन जांच में पता चला कि उनके दिल्ली के बटला हाउस से जुड़े एक धार्मिक उपदेशक से संबंध थे।

Advertisement

आदित्यनाथ के मुताबिक, आगे की जांच में पता चला कि उनके पूर्वजों ने तीन पीढ़ी पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में पता चला कि दिल्ली के बटला हाउस इलाके से एक बड़ा गिरोह चलाया जा रहा था जिसमें मूक-बधिर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। उन्होंने कहा कि गुड़गांव और कानपुर में भी इसी तरह के मामले सामने आए जहां धर्म परिवर्तन के इस नेटवर्क ने 500 परिवारों को प्रभावित किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में अदालत ने धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार तीन प्रमुख लोगों सहित सात लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Advertisement

आदित्यनाथ ने स्वयं सहायता समूह 'टीच' के सह-संस्थापक और प्रोफेसर यशवंतराव केलकर पुरस्कार से सम्मानित दीपेश नायर के प्रयासों की सराहना करते हुए मूक-बधिर बच्चों से जुड़े ‘राष्ट्र विरोधी धर्मांतरण’ के मुद्दे से संबंधित यह घटना साझा की। उन्होंने एबीवीपी के आदर्श वाक्य- ज्ञान, शील, एकता का जिक्र किया।

मुख्यमंत्री के मुताबिक, गीता में भी कहा गया है कि इस दुनिया में ज्ञान के समान कोई दूसरा पवित्र करने वाला नहीं है तथा ज्ञानवान बनने के लिए ज्ञान को धारण करने वाले ऋषियों की परंपरा का यहां सम्मान किया गया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को मौजूदा गतिशील युग में प्रभावी रूप से आगे बढ़ने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपनाना चाहिए और विज्ञान व प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रही प्रगति के बारे में जागरूकता के साथ ज्ञान और सद्गुणों का सामंजस्य स्थापित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है और एक शक्तिशाली मंच है जो युवा ऊर्जा को सही दिशा में ले जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राजशरण शाही ने की।

इसे भी पढ़ें: आतंकियों को दफनाने की जगह जलाना शुरू कर दो- हिंदू महसभा

20:57 IST, November 24th 2024