Download the all-new Republic app:

Published 15:36 IST, November 12th 2024

EXCLUSIVE/ 'I think He is Trump of Indian...', अर्नब गोस्वामी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति से बाबा रामदेव की तुलना

रिपब्लिक नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक इकोनॉमिक समिट में आए योग गुरु बाबा रामदेव की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर दी।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
अर्नब गोस्वामी ने कर दी अमेरिकी राष्ट्रपति से बाबा रामदेव की तुलना | Image: Republic Video Grab
Advertisement

Republic Economics Summit 2024: रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी शिरकत की इस दौरान योग गुरु रामदेव ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयुर्वेदिक दवाओं पर किए गए सवाल जवाब से लेकर पतंजलि के कारोबार को 5 हजार करोड़ से 50 हजार करोड़ तक पहुंचाने तक के सफर पर बाबा रामदेव ने बहुत ही बेबाकी से जवाब दिए। इसी दौरान रिपब्लिक नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने योग गुरु बाबा रामदेव की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर दी।


रिपब्लिक नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक इकोनॉमिक समिट में आए योग गुरु बाबा रामदेव की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर दी है। हर कोई ये सोच रहा होगा कि आखिर बाबा रामदेव की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से क्यों कर दी तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अर्नब गोस्वामी ने ऐसा क्यों कहा? दरअसल रिपब्लिक इकोनॉमिक समिट के दौरान बाबा रामदेव अपनी कंपनी पतंजलि की शुरुआत के बारे में बातचीत कर रहे थे तब उन्होंने बताया कि जब हमने पहली बार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि हम पतंजलि के टर्नओवर को 5 हजार करोड़ तक ले जाएंगे तब काफी लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था। जब 10 हजार टर्न ओवर की बात की तो लोगों ने कहा कि बाबा का दिमाग खराब हो गया। बाबा रामदेव के तेजी से बढ़ते बिजनेस को देखते हुए अर्नब गोस्वामी ने उनको भारतीय ट्रंप करार दे दिया।

Advertisement


योगगुरु रामदेव की अमेरिकी राष्ट्रपति से की तुलना

कार्यक्रम में आगे बातचीत करते हुए योग गुरु रामदेव ने बताया कि कैसे उनकी कंपनी पतंजलि 5 हजार करोड़ के टर्नओवर से 50 हजार करोड़ के टर्नओवर तक पहुंच गई। बाबा रामदेव ने इस दौरान ये भी बताया कि आज हमारी कंपनी से आगे सिर्फ एक कंपनी है टर्नओवर के मामले में.... वो है यूनिलीवर। बाकी तो दूर-दूर तक कोई हमारे आस-पास भी दिखाई नहीं देता है। जब पतंजलि का टर्नओवर 50 हजार करोड़ से ऊपर चला गया तो इन सब की बोलती बंद हो गई और ये कहने लगे कि ये तो कुछ हो रहा है। इसी दौरान बाबा रामदेव के संघर्ष की कहानी और पतंजलि बिजनेस के 50 हजार करोड़ की ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए बाबा रामदेव की तारीफ करते हुए कहा,  'I think He is Trump of Indian Business'। अर्नब गोस्वामी ने बाबा रामदेव को भारतीय बिजनेस का ट्रंप बताया।

 

Advertisement

कानून अगर गलत हो तो उसे बदलो...

रिपब्लिक इकोनॉमिक समिट को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने आगे बताया कि सुप्रीम कोर्ट की जज ने उनके कामों की तारीफ करते हुए कहा कि काम तो आपने काफी अच्छा किया है लेकिन उनकी आयुर्वेदिक दवाओं को लेकर उन पर लगाए गए आरोप कि बाबा रामदेव बिना रिसर्च की दवाओं को आयुर्वेद के नाम पर बेच रहे हैं उस पर एक ड्रैगन मैजिक रेमेडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पर बाबा रामदेव ने बताया, 'कानून अगर गलत हो तो मैं अपराधी नहीं हो सकता, कानून को बदलना चाहिए। स्वामी रामदेव ने जन्म से लेकर अब तक कोई अनैतिक और गलत काम नहीं किया है और यही मेरी आत्मबल का कारण है।'


अर्नब गोस्वामी एक योद्धाः बाबा रामदेव

इस दौरान बाबा रामदेव ने रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को योद्धा बताते हुए कहा, 'इतनी बड़ी सोच और सोच से ज्यादा उसका एक्ज्यूशन खाली इंफ्रास्ट्रक्चर के लेवल पर ही नहीं बल्कि कैरेक्टर के लेवल पर और न्यूज फर्स्ट नहीं नेशन फर्स्ट के संकल्प के साथ ये बड़ी बात है। रामदेव ने कहा कि अवर ईच एंड एवरी सेल ऑफ दिस बॉडी एंड ईच एंड एवरी कॉर्क एटम ऑफ दिस यूनिवर्स इस फाइटर एंड यू आर ए फाइटर एंड यू आर ए वॉरियर। उन्होंने अर्नब गोस्वामी को एक योद्धा बताते हुए कहा कि एक योद्धा की तरह ही जीना चाहिए। प्रकृति परमेश्वर ने जो सारी संरचना की है ऐसी ही की है, लेकिन व्यक्ति हताशाओं, निराशाओं और कुंठा में खो जाता है।'

Advertisement

यह भी पढ़ेंः '10 लाख लोगों को जल्द रोजगार देगा पतंजलि', बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान

15:36 IST, November 12th 2024