Published 22:45 IST, February 19th 2024
'100 वकील भी लग जाएं...', पत्रकार पर हमले को लेकर रिपब्लिक बांग्ला के सीनियर एडिटर ने कह दी बड़ी बात
West Bengal News: रिपब्लिक बांग्ला के सीनियर एडिटर मयूख रंजन घोष ने ममता सरकार की सच्चाई बताई।
Advertisement
West Bengal News: रिपब्लिक बांग्ला के सीनियर एडिटर मयूख रंजन घोष ने ममता सरकार की सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई रिपब्लिक और पत्रकार शांतु पान की नहीं है। आज शांतु पान के साथ ऐसा हो रहा है, कल किसी और के साथ होगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उनको घसीटकर ले जाया गया, वो विजुअल हमारे पास हैं। पूरे हिन्दुस्तान को ये विजुअल देखने चाहिए, जैसे वो रिपोर्टर को लेकर जा रहे हैं। हम क्या शेख शाहजहां हैं? रोहिग्या हैं? हम क्या आतंकी हैं? हम कानूनी मदद ले रहे हैं। बीजेपी, सीपीएम, कांग्रेस, बार एसोसिशन सब हमको कॉल करके बोल रहे हैं, अगर 100 वकील चाहिए तो हम इनको लेकर जंग लड़ेंगे।
Advertisement
स्वर्णाली सरकार ने कही ये बात
रिपब्लिक बांग्ला की सीनियर एडिटर स्वर्णाली सरकार ने कहा- 'ये भयानक स्थिति है। समझ नहीं आ रहा है, पुलिस ऐसा भी कर सकती है? संदेशखाली की हर औरत बोल रही है शेख शाहजहां ऊधर ही है, लेकिन पुलिस ढूंढ नहीं पा रही है। पुलिस उत्पीड़न के सिवा कुछ नहीं कर रही है।'
उन्होंने कहा- 'हमारी बड़ी टीम है, ग्राउंड रिपोर्टिंग हम बंद नहीं करने वाले हैं। रिपोर्टर और तैनात होंगे। महिला रिपोर्टर को भी पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन अभी तक महिला ऑफिसर भी नहीं है। उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, वो उधर फंसे हुए हैं, और भी टीमें जा रही है।'
Advertisement
‘डोरमैट पत्रकारों को राज्यसभा भेजा जाएगा’
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ममता सरकार को आड़े-हाथों से लिया। उन्होंने कहा कि संदेश स्पष्ट है - डोरमैट पत्रकारों को राज्यसभा भेजा जाएगा। अपना काम करने वालों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
अमित मालवीय ने रिपब्लिक के रिपोर्टर शांतनु को गिरफ्तार करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि जब पिछली बार ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जब ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, तब शांतनु ने कठिन सवाल पूछे थे, उसका खामियाजा आज उन्हें संदेशखाली में उठाना पड़ा।
Advertisement
22:22 IST, February 19th 2024