Download the all-new Republic app:

Published 14:38 IST, August 31st 2024

UPI पर बोले RBI गवर्नर, कहा- इसके कई और देशों तक बढ़ने की संभावना

यूपीआई पहले ही क्यूआर कोड और फास्ट पेमेंट सिस्टम के जरिये कई देशों में मौजूद है और कई अन्य देशों के साथ इस पर चर्चा चल रही है।

Follow: Google News Icon
×

Share


यूपीआई के कई और देशों तक बढ़ने की संभावना | Image: PTI

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) कई और देशों तक बढ़ेगा। राज्य के पांच दिवसीय दौरे पर आए दास ने कहा कि यूपीआई पहले ही क्यूआर कोड और फास्ट पेमेंट सिस्टम के जरिये कई देशों में मौजूद है और कई अन्य देशों के साथ इस पर चर्चा चल रही है।

उन्होंने शुक्रवार शाम को यहां संवाददाताओं से कहा कि…

उन्होंने शुक्रवार शाम को यहां संवाददाताओं से कहा, ''हमें उम्मीद है कि यह वैश्विक स्तर पर और बढ़ेगा और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचेगा।'' दास ने बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था कि इस दिशा में पहले से ही भूटान, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, यूएई, मॉरीशस, नामीबिया, पेरू, फ्रांस और कुछ अन्य देशों के साथ उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से दुनिया भर में भारत की पहलों को अपनाने के लिए सकारात्मक रुख का पता चलता है।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:38 IST, August 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.