पब्लिश्ड 00:10 IST, September 23rd 2024
राजस्थान: व्यक्ति ने नदी में कूदकर आत्महत्या की, पत्नी को गोताखोरों ने बचाया
राजस्थान के कोटा में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ बहस होने के बाद रविवार सुबह चंबल नदी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
- भारत
- 1 min read
राजस्थान के कोटा में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ बहस होने के बाद रविवार सुबह चंबल नदी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वहीं, उसकी पत्नी ने भी नदी में कूदकर कथित तौर पर जान देने की कोशिश की लेकिन गोताखोरों ने उसे बचा लिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चंबल पुलिया निवासी जगन पंजाबी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह दंपती के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। वे पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक सहय शर्मा ने बताया कि बहस होने के बाद जगन ने नयापुरा में चंबल नदी में कथित तौर पर छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई।
शर्मा ने बताया कि जगन के बाद उसकी पत्नी ने भी नदी में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि लेकिन गोताखोरों ने उसे देख लिया और समय रहते उसे बचा लिया।
शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जगन का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जांच जारी है।
अपडेटेड 00:10 IST, September 23rd 2024