Download the all-new Republic app:

Published 23:33 IST, November 24th 2024

राजस्थान: कोटा में युवती के परिवार ने प्रेमी युवक की हत्या की

झूठी शान की खातिर हत्या का एक मामला सामने आया है, जिसमें 21 वर्षीय युवती को लेकर भागे 19 वर्षीय युवक की कथित तौर पर लड़की के परिवार के सदस्यों ने हत्या कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan: Girl's family kills lover in Kota | Image: Representational
Advertisement

राजस्थान के बारां में झूठी शान की खातिर हत्या का एक मामला सामने आया है, जिसमें 21 वर्षीय युवती को लेकर भागे 19 वर्षीय युवक की कथित तौर पर लड़की के परिवार के सदस्यों ने हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि युवती के भाई समेत परिवार के सदस्यों ने शनिवार शाम को दोनों को ढूंढ़ निकाला और कथित तौर पर हत्या के बाद युवती को लेकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने रविवार को उन्हें पकड़ लिया।

बारां शहर के पुलिस थाने के निरीक्षक रामविलास मीणा ने बताया कि कोटा शहर के प्रेम नगर-1 के निवासी नितिन सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Advertisement

पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध थे और दोनों 19 नवंबर को अपने-अपने घरों से भाग गए थे।पुलिस ने बताया कि युवती के भाई अरविंद सिंह और तीन अन्य रिश्तेदारों बलवीर सिंह, दीप सिंह और प्रदीप सिंह के खिलाफ हत्या व अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि चारों आरोपियों ने कथित तौर पर बारां शहर के नाकोड़ा कॉलोनी के पास युवक-युवती को ढूंढ़ निकाला था।

अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने दोनों को कथित तौर पर अपने वाहन में बिठाया और नितिन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अधिकारी ने कहा कि दो आरोपियों ने बाद में शाम करीब 7:30 बजे गंभीर रूप से घायल नितिन को बारां जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव नितिन के परिवार वालों को सौंप दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नितिन के परिवार की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन तेज, 24 घंटे के लिए इंटरनेट-स्कूल बंद

23:33 IST, November 24th 2024