Download the all-new Republic app:

Published 10:02 IST, November 14th 2024

'हां मैंने SDM को थप्पड़ मारा... मैं मर्द की औलाद हूं', मीडिया के सामने नरेश मीणा की दबंगई

SDM को थप्पड़ मारने के बाद चर्चा में आने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा पर अब मीडिया के सामने आकर दबंगई दिखाई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
नरेश मीणा की दबंगई | Image: Republic
Advertisement

राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा SDM को थप्पड़ मारने के बाद फरार हैं। राजस्थान पुलिस उनकी तालाश में जुटी है। दूसरी और विधायकों के समर्थकों द्वारा बुधवार रात को हिंसा की घटना को अंजाम देने के बाद  देवली उनियारा के समरवता गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस बीच नरेश मीणा मीडिया के सामने आकर एक बार फिर दबंगई दिखाई है।

कांग्रेस का साथ छोड़ निर्दलीय मैदान में उतरने वाले नरेश मीणा ने बुधवार, 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात SDM को थप्पड़ मार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था। मगर पुलिस के एक्शन पर नरेश मीणा ने समर्थकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। कई जगहों पर तोड़फोड़ की और 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। समरवता गांव में अब भी हिंसा की स्थिती बरकरार है। वहीं, नरेश मीणा के तेवर अब भी गरम हैं, उन्होंने पुलिस को खुली चुनौती दी है।

Advertisement

 मैं मर्द की औलाद हूं-नरेश मीणा

नरेश मीणा ने पहले अपने X हैंडल से एक पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा है- मैं ठीक हूं...,ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जायेगी! इससे पहले निर्दलीय उम्मीदवार ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया और कहा कि 'हां मैंने SDM को थप्पड़ मारा।  ये SDM एक नंबर का गुंडा है। मैं मर्द की औलाद हूं। गांव में जो परेशानी है में उनकी आवाज उठाता रहूंगा। मैं किसे से डरने वाला नहीं हूं।

नरेश मीणा ने SDM पर लगाए गंभीर आरोप

नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के SDM अमित चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पहले एक दलित महिला के साथ मारपीट की थी, दलित महिला के पूरे परिवार के साथ जबरदस्ती करके वोट डलवाया था। मुझे प्रचार करने से रोका जा रहा था, SP को मैंने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन वो मौके पर नहीं आए। कलेक्टर ने हमारी बात अनसुनी की, उनका मकसद था वोट न हो, CO लेवल का अफसर आया लेकिन हमें गांव की परेशानी के सामाधान के लिए कलेक्टर का आश्वाशन चाहिए था।

Advertisement

नरेश मीणा ने दी खुली चैतावनी

नरेश मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि  सारे अधिकारी भ्रस्टाचार में संलिप्त है। मगर नरेश मीणा भगत सिंह की तरह लड़ाई लड़ेगा, मैं अकेला बहुत हूं, मैं चुनाव जीतूंगा। भले ही इस घटना से मुझे नुकसान हुआ है। 7-8 हजार वोट का नुकसान हुआ है। इस घटना को जाति से जोड़ा जा रहा है जो कि गलत है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि उनियारा को देवली उपखंड में करने पर ग्रामीण नाराज हैं और चुनाव का बहिष्कार कर रखा है। ग्रामीण मांग कर है कि उनके गांव को फिर से उनियारा उपखंड में शामिल किया जाए। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाकर मतदान कराने की कोशिश कर थे, इसी दौरान मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी पहुंच जाते हैं। नरेश मीणा और मालपुरा SDM अमित चौधरी के बीच बहस हो गई और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। इसी बात पर तैश में आकर नरेश मीणा ने एसडीएम के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: नरेश मीणा के समर्थकों का तांडव, पुलिस पर किया पथराव, कई वाहनों को फूंका, इलाके में तनाव

10:02 IST, November 14th 2024