Download the all-new Republic app:

Published 11:43 IST, July 6th 2024

राहुल ने जिन लोको पायलटों से मिल आवाज बुलंद करने की कही बात, उनसे रेलवे ने झाड़ा पल्ला, जानिए मामला

Delhi News: राहुल गांधी ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की थीं। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने आरोप भी लगाए थे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
राहुल गांधी ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की। | Image: Facebook
Advertisement

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिन दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की। राहुल ने आरोप लगाए कि ये लोको पायलट बिना उचित आराम और सम्मान के काम करने पर विवश हैं। हालांकि कांग्रेस सांसद के आरोपों को भारतीय रेलवे ने सिरे से खारिज किया है। रेलने ने यहां तक दावा किया है कि जिन लोको पायलट से राहुल गांधी मिले, वो उसकी लॉबी के नहीं हैं, बल्कि बाहरी लोग हो सकते हैं।

राहुल गांधी ने जिन लोको पायलटों से मुलाकात कर आवाज बुलंद करने की कही बात, उसे लेकर रेलवे का कहना है कि विपक्ष के नेता ने रेलवे स्टेशन पर जिन क्रू सदस्यों के साथ चर्चा की, वे उनके लॉबी से नहीं थे। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) दीपक कुमार कहते हैं- 'दोपहर करीब 12:45 बजे राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी देखी। उनके साथ 7-8 कैमरामैन थे। उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और ये जांच की कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं। क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से चर्चा की। वहां करीब 7-8 क्रू सदस्य थे, जो हमारी लॉबी से नहीं थे। ऐसा लगता है कि वो बाहर से आए थे। क्योंकि उनके पास 7-8 कैमरामैन हैं, इसलिए वो उनका वीडियो बना रहे थे और रील बना रहे थे।'

Advertisement

लोको पायलट को राहुल ने दिया आश्वासन

राहुल गांधी ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की थीं। राहुल गांधी ने लिखा था- 'आज नई दिल्ली में देश भर से आए 50 लोको पायलटों से मुलाकात की। प्रतिदिन हजारों ट्रेन यात्रियों की जिम्मेदारी होती हैं इनके कंधों पर। मगर, देश के यातायात की ये रीढ़ सरकार की उपेक्षा और अन्याय का शिकार है- बिना उचित आराम और सम्मान के काम करने पर विवश हैं। उनकी समस्याएं सुनकर उनकी आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया। पहले भी किया है और न्याय मिलने तक करता रहूंगा।'

हाथरस से लौटने के बाद राहुल लोको पायलट से मिले

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस भगदड़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने लोको-पायलटों से बातचीत पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के कुछ हफ्ते बाद की है, जिसमें कम से कम 10 लोगों की जान चली गई थी। इससे पहले दिन में राहुल गांधी हाथरस पहुंचे थे और स्वयंभू बाबा सूरज पाल उर्फ ​​'भोले बाबा' के धार्मिक 'सत्संग' में 2 जुलाई की त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात की। इस घटना में 121 लोगों की जान चली गई है। हाथरस जाते समय कांग्रेस नेता पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए अलीगढ़ में भी रुके।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा की हवा भांप गई बीजेपी! सतीश पूनिया को प्रभारी बनाने के मायने समझिए

11:43 IST, July 6th 2024