Published 13:04 IST, November 22nd 2024

एक्शन में पंजाब पुलिस, लखबीर सिंह के दो गुर्गे मुठभेड के बाद गिरफ्तार; एनकाउंटर का LIVE वीडियो

पंजाब के जालंधर में आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके उर्फ लांडा के दो गुर्गों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

पंजाब के जालंधर में आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके उर्फ लांडा के दो गुर्गों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 7 अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। घटना में एक गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी है। वहीं, दो पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हुए हैं।
उनसे 7 अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुई है, जिसकी ताजा तस्वीरें सामने आई है।

इस संबंधित जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब पुलिस गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। डीजीपी ने बताया कि आज सुबह पुलिस कमिश्नर को सूचना मिली थी कि गांव कंगनीवाल में कुछ गैंगस्टर छीपे हुए है और हथियारों का सौदा होने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के निर्देशों पर तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने गांव कंगनीवाल के खेतों में गैंगस्टर के गुर्गों को  घेर लिया। बदमाशों ने आगे से फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।  इस दौरान दोनों तरफ से करीब 50 गोलियां चलाई गई।

Advertisement

दो पुलिसकर्मी भी घायल

इस क्रॉस फायरिंग में 1 बदमाश के गोली लगी है जबकि 2 कॉस्टबेल घायल हो गए,  जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इन बदमाशों में एक युवक की उम्र 17 साल के करीब बताई जा रही है, जिससे 7 हथियार भी बरामद हुए है।   काबू किए व्यक्ति पंजाब कई जिलों में जबरन वसूली और अन्य कई अपराधिक गतिविधियों सहित कई घिनौने अपराधों में शामिल है। 

Advertisement

 

12:31 IST, November 22nd 2024