Download the all-new Republic app:

Published 21:43 IST, November 24th 2024

शहीदी पखवाड़े के दौरान स्थानीय निकाय चुनाव कराए पंजाब सरकार : शिरोमणि अकाली दल

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार से आग्रह किया कि वह 15 से 31 दिसंबर तक दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत के पखवाड़े के दौरान नगर निकाय चुनाव न कराए

Follow: Google News Icon
  • share
Shiromani Akali Dal | Image: PTI
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल ने रविवार को पंजाब सरकार से आग्रह किया कि वह 15 से 31 दिसंबर तक दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत के पखवाड़े के दौरान नगर निकाय चुनाव न कराए।

शिअद के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, “शिअद पंजाब सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह करता है कि वह 15 से 31 दिसंबर के बीच चार साहिबजादों (गुरु गोबिंद सिंह के चार पुत्रों) और माता गुजरी जी (गुरु गोबिंद सिंह की मां) के शहीदी पखवाड़े के वार्षिक ऐतिहासिक अवसर के दौरान स्थानीय निकाय चुनाव न कराए।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान लाखों लोग बलिदान के इस अद्वितीय इतिहास से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं। पांच नगर निगमों - अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा - और 42 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव दिसंबर के अंत तक होंगे।

इसे भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में सिर्फ भगवा ही चलेगा फतवा नहीं...',- नितेश राणे

Advertisement

21:43 IST, November 24th 2024