Published 12:26 IST, July 21st 2024
बाल खींचे, घूसा मारा, नाक से निकला खून... पुणे में स्कूटी सवार महिला के साथ बीच सड़क बदसलूकी
पुणे में स्कूटी सवार एक महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 2 min read
Pune News: पुणे में स्कूटी सवार एक महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है। पीडि़त महिला का नाम जेरलिन डिसिल्वा के है। आरोप ये है कि कार चालक ने महिला के बाल खींचे, उसके नाक पर घूंसा मारा और गालियां दीं
पुलिस को दिए शिकायत में जेरलिन ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे वे अपने चाचा के दो बच्चों के साथ स्कूटी से बानेर रोड से जा रही थी। महाबलेश्वर होटल चौक पर एक सफेद कार बड़ी ही तेज़ी से आई और ओवर टेक कर लिया। जब हॉर्न बजाया तो गाड़ी का ड्राइवर भड़क गया और आगे जाकर स्कूटी को रोक दिया। कार एक बुजुर्ग चला रहा था।
गालियां दी और नाक पर घूसा मारा
महिला के मुताबिक आरोपी कथित तौर पर इसलिए नाराज हुआ क्योंकि उसने उसे आगे निकलने के लिए साइड नहीं दी थी। महिला के अनुसार आरोपी ने उसके बाल भी खींचे। जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है। उन्होंने अपनी आपबीती का एक वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में जेरलिन ने बताया सबकुछ
वीडियो में डिसिल्वा ने कहा, "कार चालक गुस्से में बाहर निकला। उसने मुझे दो बार मुक्का मारा और मेरे बाल खींचे। मेरे साथ दो बच्चे भी थे, लेकिन उसने उनकी कोई परवाह नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि यह शहर कितना सुरक्षित है? लोग पागलों की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? मेरे साथ दो बच्चे थे, कुछ भी हो सकता था... एक महिला ने मेरी मदद की। इस दौरान डिसिल्वा के वीडियो में उनकी नाक और मुंह के आसपास खून निकलता दिखाई दे रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली गई है। हमले के दौरान उस आदमी की पत्नी उसके साथ थी लेकिन उसने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। आरोपी की पहचान स्वप्निल केकरे के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें- नाम बदल बुक किया होटल, लड़के को बताया बेटा... IAS पूजा खेडकर की मां कैसे हुईं गिरफ्तार? पूरी कहानी
Updated 12:26 IST, July 21st 2024