Download the all-new Republic app:

Published 18:30 IST, November 29th 2024

प्रियंका, राहुल शनिवार को वायनाड में सभा को करेंगे संबोधित, जानें

वायनाड से सांसद के रूप में हाल में शपथ लेने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ मिलकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Congress leader Rahul Gandhi | Image: PTI
Advertisement

वायनाड से सांसद के रूप में हाल में शपथ लेने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी के साथ मिलकर एक जनसभा को संबोधित करेंगी। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह सांसद के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र का उनका पहला दौरा होगा।

प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की और 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया।

Advertisement

पार्टी सूत्रों ने बताया कि

पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह जनसभा शनिवार को दोपहर 12 बजे कोझिकोड जिले के थिरुवंबाडी विधानसभा क्षेत्र के मुक्कम में आयोजित की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद नीलांबुर के करुलाई, वंदूर और एरानाड के एडवन्ना में क्रमश: दोपहर 2.15 बजे, 3.30 बजे और 4.30 बजे तक उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं - वायनाड जिले में मनंतवाडी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित), सुल्तान बाथरी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) और कलपेट्टा; कोझीकोड जिले में थिरुवंबाडी और मलप्पुरम जिले में एरानाड, नीलांबुर और वंदूर।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Rahu Gochar: 2025 में इस दिन बनेगी मायावी ग्रह राहु-केतु की युति

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

लेटेस्ट Hindi News और इंडिया से जुड़ी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार और अन्य विषयों की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं रिपब्लिक भारत वेबसाईट और एप पर।

18:30 IST, November 29th 2024