Published 06:49 IST, October 14th 2024
Jammu Kashmir में सरकार गठन से पहले देर रात हटा राष्ट्रपति शासन, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन भी हटा लिया गया। गृह मंत्रालय ने देर रात अधिसूचना जारी की।
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया। यहां से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इस संबंध में देर रात एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इसके बाद अब जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन होगा।
हाल ही में संपन्न हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। चुनाव में NC सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार (13 अक्टूबर) को एक राजपत्र अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 239 और 239ए के साथ पठित जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 (2019 का 34) की धारा 73 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 का आदेश, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 54 के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति से तुरंत पहले निरस्त किया जाता है।’’
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल पहले चुनाव हुए थे। साल 2014 में हुए चुनाव में BJP और PDP ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी। इसके बाद BJP ने समर्थन वापस ले लिया, जिस वजह से गठबंधन की सरकार गिर गई थी। इस दौरान महबूबा मुफ्ती को CM पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा है, जिसे अब हटा दिया गया है।
चुनाव में NC-कांग्रेस गठबंधन की जीत
साल 2019 में अनुच्छेद-370 निरस्त किए जाने के बाद सितंबर-अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराए गए। इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल किया। 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में 42 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और छह पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थीं। वहीं इन चुनावों में BJP के खाते में 29 सीटे गईं।
उमर अब्दुल्ला संभालेंगे जम्मू-कश्मीर की कमान
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर को गठबंधन का नेता चुना गया है। वह CM पद की कमान संभालेंगे। उमर अब्दुल्ला ने 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थीं और सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र उन्हें सौंपा था। 16 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है।
Updated 06:49 IST, October 14th 2024