Published 08:45 IST, March 30th 2024
प्रेमानंद महाराज को सुनने वालों की तादात बढ़ी, यूट्यूब पर एकान्तिक वार्तालाप ने पूरे किए 500 एपिसोड
वृन्दावन धाम के प्रसिद्ध विश्वविख्यात संत श्री प्रेमानंद जी महाराजआज करोड़ो दिलों पर राज करते हैं।
- भारत
- 5 min read
वृन्दावन धाम के प्रसिद्ध विश्वविख्यात संत श्री प्रेमानंद जी महाराज आज करोड़ो दिलों पर राज करते हैं। आज उनकी ख्याति देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैल चुकी है। उनके आश्रम से संचालित यूट्यूब चैनल पर प्रसारित उनके दैनिक सत्संग और एकांतिक वार्तालाप लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा देखे व सुने जाते हैं। इससे हजारों लोगों का जीवन परिवर्तित हुआ व हो रहा है। जो लोग पहले गलत आचरण करते थे अब वो भगवत् मार्ग के पथिक बन रहे हैं।
श्री हित राधा केली कुंज संस्था 2016 में पंजीकृत की गई थी। जिसका उद्देश्य आध्यात्मिक रूप से मानव सशक्तिकरण और सामाजिक पुनरुद्धार है। इस संस्था द्वारा कई आध्यात्मिक यूट्यूब चैनल चलाए जाते हैं। जिन पर कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है; जिसमें प्रमुख है प्रेमानंद जी महाराज का दैनिक सत्संग और एकांतिक वार्तालाप। हाल ही में ‘भजन मार्ग’ यूट्यूबचैनल पर प्रसारित होने वाले‘एकांतिक वार्तालाप’कार्यक्रम ने अपने 500 एपिसोड पूरे किये हैं।
यह चैनल साल 2019 में अप्रैल के महीने में शुरू किया गया था।इस चैनल का उद्देश्य था भक्ति मार्ग पर चलने वाले प्रत्येक साधक को अपने आध्यात्मिक जीवन में कई अनसुलझे सवालों का जवाब मिलना और इन सभी प्रश्नों के उत्तर स्वयं प्रेमानंद जी महाराज के द्वारा दिए जाते हैं। एकांतिक वार्तालाप का पहला सीज़न पहले ही 600 से अधिक एपिसोड प्रसारित कर चुका है। यह उसकी दूसरी सीरीज़ है जिसके 500 से भी ज्यादा एपिसोड हो चुके हैं।
अब यह प्रोग्राम कई अन्य प्रोग्रामों को पछाड़ कर अपनी बुलंदियों को छू रहा है। एक समय था जब लोग अपने घरों में रात 8:30 बजे किसी सीरियल के लिए टीवी चलाते थे और अब ‘एकांतिक वार्तालाप’ प्रोग्राम के यूट्यूब पर प्रसारित होने का इंतजार करते हैं। एपिसोड अपलोड होते ही कुछ ही घंटों में लाखों की संख्या में लोग इससे जुड़ जाते हैं। बिना किसी टीआरपी के एक यूट्यूब चैनल का इस गति से बढ़ना अपने आप में सराहनीय बात है।
आज कल लोगों का ध्यान सैटेलाइट और ओटीटी कार्यक्रमों के साथ-साथ यूट्यूब चैनल की तरफ भी आकर्षित हो रहा है। पहले लोग केवल मनोरंजक कार्यक्रमों को ही देखना पसंद करते थे किंतु अब आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भी उनकी रुचि बढ़ रही है। भजन मार्ग यूट्यूब चैनल का नेतृत्व श्री हित राधा केली कुंज की टीम द्वारा किया जाता है। राधा केली कुंज आश्रम का यूट्यूब चैनल के माध्यम से एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए उनके गुरुदेव द्वारा बताए गए लक्ष्य के अनुसार आध्यात्मिक और सामाजिक प्रोग्राम प्रसारित करना है।
एकांतिक वार्तालाप कार्यक्रम में आकर कई परम आदरणीय संत-वैष्णव जन, विशिष्ट जन, गृहस्थ, स्कूल व कॉलेज के बच्चों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान पूज्य महाराज जी से लिया है। इसके अलावा कई प्रसिद्ध हस्तियां जैसे– विराट कोहली (इंडियन क्रिकेटर), प्रियम गर्ग (आईपीएल प्लेयर),इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम की विभिन्न प्लेयर्स, दीपक निवास हुडा (भारतीय कबड्डी प्लेयर),स्वीटी बूरा (इंटरनेशनल बॉक्सर),विनीत राय (भारतीय फुटबॉलर),द ग्रेट खली, वीर महान (डब्ल्यूडब्ल्यूईरेसलर), मोहन भागवत (RSS प्रमुख), सौरभ गौड़ (अध्यक्ष, धर्म रक्षा संघ), एम. एस. बिट्टा (अध्यक्ष,अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा), बॉलीवुड सिंगर– बी प्राक, मास्टर सलीम, ऋचा शर्मा, अमी मिश्रा, सिमरन भारद्वाज, रेवन्नी (आफ्रिकन सुपरस्टार),श्रीकांत राजशेखर उपाध्याय (रामायण सीरियल के जामवंत), आदित्य वैद्य (मराठी एक्टर),रवि किशन (एक्टर एवं सांसद गोरखपुर), अंकित अरोड़ा (भारतीय टेलीविजन अभिनेता), कैप्टन योगिन्द्र सिंह यादव (परमवीरचक्र), प्रमख कथा व्यास - देवकीनंदन ठाकुर, देवी चित्रलेखा, इंद्रेश उपाध्याय, श्यामसुन्दर परासर, चिन्मयानन्द बापू, सच्चिदानन्द स्वामी महाराज (इस्कॉन), आचार्य प्रद्युम्न (बाबा रामदेव के गुरुजी), गोसेवक गोपालमणी जी, रामानंदी, गौड़ीय, वारकरी, स्वामी नारायण, सिखआदि विभन्न सम्प्रदायों के संतगण, न्यायाधीश (हाई कोर्ट), सुप्रीम कोर्ट के वकील,सेना के जवान एवं अधिकारीगण, विभिन्न पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, जेल सुप्रीडेंट, स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स एवं अन्य अनेकों विशिष्ट गणमान्य जन |
यद्यपि युवा पीढ़ी और स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स का प्रेमानंद जी महाराज के साथ विशेष लगाव रहता है। वे उनकी बातों को मानकर सही मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर हो रहे हैं। प्रेमानंद जी महाराज भी युवाओं को हर कदम पर प्रेरित करते रहते हैं ताकि उनका भविष्य सुदृढ़ हो सके और वे देश के विकास में भागीदार बनें । वे कहते हैं कि इन्हीं युवाओं में से कल को कोई डॉक्टर, इंजीनियर, सेना या पुलिस अधिकारी अथवा राजनेता बनेगा; यदि आज युवाओं का आचरण अच्छा होगा, ये धर्म का पालन करेंगे और संयम से चलेंगे तो कल को हमारा भारत समग्र विश्व में प्रतिष्ठित होगा।
वर्तमान समय में सच्चा आध्यात्मिक मार्गदर्शन अत्यंत दुर्लभ हो गया है। हालाँकि इन दिनों और इस युग में भी महाराज जी लगातार प्रमुख शास्त्रीय सिद्धांतों को बिल्कुल सरल बनाकर लोगों के सामने अपने सत्संग और एकांतिक वार्तालाप के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रेमानंद जी महाराज का लक्ष्य है कि “हमारे देशवासी अशान्ति, दुःख, क्लेश और भय प्रदान करने वाले असत् आचरणों (जुआ, मांस-मदिरा, हिंसा, व्यभिचार आदि) का त्यागकर प्राप्त कर्तव्य कर्म का दृढ़तापूर्वक भगवद् समर्पित करते हुए पालन करें एवं इस संसार में भी सुख-शांतिमय जीवन व्यतीत कर मानव जीवन के चरम लक्ष्य भवबंधन से मुक्ति अर्थात् भगवान् की प्राप्ति करें”। भजन मार्ग व उनके अन्य यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनके इस लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोगी साबित हो रहे हैं। आज ज्यादा से ज्यादा युवासच्चरित्र व सद्विचारों की प्रेरणा देने वाले इस तरह के चैनलों के साथ जुड़कर कई तरह के नकारात्मक विचारों से बच सकते हैं व अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं ।
Updated 08:45 IST, March 30th 2024