पब्लिश्ड 11:53 IST, October 5th 2024
'नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न', JDU के नेताओं ने पटना की सड़कों पर लगाए पोस्टर
Bihar News: पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है, उनके साथ तमाम जदयू के बड़े नेताओं की भी इन पोस्टरों में तस्वीर लगाई गई हैं।
- भारत
- 2 min read
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है। नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग करने वाले कई पोस्टर पटना में पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का विकास पुरुष और प्रख्यात समाजवादी बताया गया है।
पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है, उनके साथ तमाम जदयू के बड़े नेताओं की भी इन पोस्टरों में तस्वीर लगाई गई हैं। पोस्टरों में लिखा गया कि 'प्रख्यात समाजवादी और बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिया जाए।' ये पोस्टर जदयू की बिहार इकाई के महासचिव छोटू सिंह की ओर से लगाए गए हैं।
पटना में जनता दल यूनाइटेड की आज मीटिंग होनी है। जेडीयू प्रदेश कार्यालय में राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं। बैठक शुरू होने से पहले पटना के अलग-अलग चौक चौराहे पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्ट के माध्यम से जदयू नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न की मांग की है।
अपडेटेड 11:53 IST, October 5th 2024