Published 10:27 IST, November 12th 2024
अरविंद केजरीवाल ने क्यों अपनी पत्नी को नहीं बनाया सीएम? सार्वजनिक मंच से कर दिया खुलासा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। मेरी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है।
Advertisement
Arvind Kejriwal: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनीं इसे लेकर खुलासा हुआ है। पूर्व सीएम केजरीवाल ने हाल ही में बताया कि कि उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक संबोधन में कहा कि मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। मेरी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं है। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि मैं परिवारवाद नहीं करता। मेरा कोई रिश्तेदार राजनीति में नहीं है।
Advertisement
सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि AAP दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उम्मीदवारों का चयन सोच समझकर किया जाएगा।
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि 'जो लोग मुझ पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे थे उन्हें मैंने गलत साबित कर दिया। मैं परिवारवाद में बिल्कुल विश्वास नहीं रखता हूं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कोशिश कर रही है कि साम-दाम-दंड-भेद कुछ भी करके दिल्ली के काम बंद करवाएं। मुझे अबशब्द कहते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है। हालांकि अब मजबूरी में इन्हें हमारी भाषा बोलनी पड़ रही है। अब अमित शाह जी जा-जाकर बोलते हैं 200 यूनिट फ्री बिजली दूंगा।
Advertisement
केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देशभर में कहती है कि डबल इंजन की सरकार लाओ। डबल इंजन के चक्कर में मत पड़ना यह एक छलावा है। यूपी, एमपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत कई जगह डबल इंजन की सरकार है लेकिन कहीं भी फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री इलाज नहीं मिलता है।
बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर आप सरकार के काम बताने की कोशिश कर रहे हैं।
Advertisement
10:27 IST, November 12th 2024