Published 22:48 IST, October 5th 2024
West Bengal: ममता बनर्जी बोलीं- 'बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा त्योहार से कहीं अधिक...'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा एक त्योहार से कहीं अधिक है और यह समुदाय की पहचान, कला तथा विरासत की जान
- भारत
- 2 min read
West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा एक त्योहार से कहीं अधिक है और यह समुदाय की पहचान, कला तथा विरासत की जान है।
बनर्जी ने मंत्रोच्चार, ढाक की थाप और शंखनाद के बीच, दक्षिण कोलकाता में 10 दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे लिए, दुर्गा पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह हमारी पहचान, हमारी कला और हमारी विरासत की जान है...पंडाल, समुदाय की भावना को दर्शाते हैं जो सभी क्षेत्रों के लोगों को दिव्य उत्सव मनाने और एकजुटता का आनंद उठाने के लिए एक साथ लाता है।’’
दुर्गा पूजा पंडालों के उद्घाटन में ये शामिल
दिन में, उन्होंने जिन दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया उनमें 64 पल्ली, बकुलबागान सर्बजनिन, अबसार, प्रियनाथ मलिक रोड, संघश्री, चक्रबेरिया और चेतला सर्बजनिन दुर्गोत्सव शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों को ‘तृतीया’ की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘हम उन चार दिनों के करीब पहुंच रहे हैं, जिनका दुनिया भर के बंगाली (समुदाय के लोग) पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं।’’
मुख्यमंत्री ने महालया के बाद से कोलकाता में 60 से अधिक दुर्गा पूजा पंडालों और अन्य जिलों में लगभग 800 पूजा पंडालों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया है।
यह भी पढ़ें: 'अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे', महाराष्ट्र के ठाणे में PM मोदी का बड़ा बयान
Updated 22:48 IST, October 5th 2024