Published 23:02 IST, September 23rd 2024
'माफियाओं से है अखिलेश का रिश्ता, इसलिए कार्रवाई से तकलीफ होती है', SP पर गिरिराज सिंह का पलटवार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फेक एनकाउंटर वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनका माफियाओं से रिश्ता है इसलिए एक्शन होने पर तकलीफ होती है।
Advertisement
UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एनकाउंटर को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक तरफ यूपी की योगी सरकार अपराधियों की लगाम कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी को मिर्ची लग रही है। सुल्तानपुर डकैती केस के आरोपी अनुज प्रताप के एनकाउंटर के बाद से यूपी में सियासत और गरमा गई है। तभी तो समाजवादी पार्टी के तमाम नेता यूपी में हो रहे अपराधियों के एनकाउंटर को फेक बता दिया। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सपा प्रमुख पर तीखा हमला किया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "यूपी में अखिलेश यादव की सरकार माफियाओं की सरगना के रूप में रही थी। उनका (अखिलेश यादव) रिश्ता अभी भी माफियाओं से जुड़ा है। इसीलिए जब भी किसी अपराधी पर कड़ी कार्रवाई होती है तो उनको तकलीफ होती है।" उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा।
Advertisement
बंगाल और बांग्लादेश पर राहुल गांधी की जुबान बंद: गिरिराज सिंह
TMC ने अन्य राज्यों की घटनाओं पर बीजेपी पर चुप रहने का आरोप लगाया। इन आरोपों पर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, बीजेपी कभी चुप नहीं रहती है, राहुल गांधी चुप रहते हैं। पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश पर उनकी जुबान बंद होती है, लेकिन नवादा और यूपी में घटना होती है तो उनकी जुबान खुलती है। बंगाल में टीएमसी की सरकार मुस्लिम और गुंडों के साथ मिलकर चलती है।"
एनकाउंटर पर सपा सांसद बर्क का धमकी भरा लहजा
सपा सांसद से जब आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं और मेरी पार्टी किसी धर्म राज्य के एनकाउंटर के पक्ष में नहीं है। अखिलेश यादव का कहना है कि प्रदेश में जो फर्जी एनकाउंटर की जो प्रथा चली है, हम उसके खिलाफ हैं। फर्जी एनकाउंटर किसी का भी हो ये गलत और संविधन के खिलाफ हैं। खास तौर पर यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद में एक लंबा दौर चला है, जब मुसलमानों, यादवों और ओबीसी के लोगों का एनकाउंटर हुआ।"
Advertisement
मुजरिम अगर सरेंडर करता है तो उसे मौका मिले...: SP
सपा सांसद बर्क ने कहा, "अगर कोई भी व्यक्ति है चाहे वो अपराधी है, उसकी जान लेने का अधिकार ऐसे पुलिस प्रशासन को हमारा संविधान या कानून नहीं देता। अगर कोई बड़े से बड़ा मुजरिम है, अगर वो सरेंडर करना चाहता है तो उसे मौका मिलना चाहिए। अगर किसी का एनकाउंटर में गोली लगी है, तो पहले प्रयास करनी चाहिए कि वो बचना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी इस तरह की प्रथा को आगे बढ़ा रहे हैं, उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। और जो इसमें संलिप्त पाए जाएंगे... जो फर्जी एनकाउंटर करके प्रमोशन के खातिर अपना सीना चौड़ा करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। उन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिए।
Advertisement
23:02 IST, September 23rd 2024