Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:26 IST, December 5th 2024

UP: योगी के DNA वाले बयान पर भड़के अखिलेश- मेरा निवेदन है कि CM डीएनए की बात न करें, एक संत और...

सीएम योगी ने कहा था याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के लोगों ने क्या किया था? संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है।'

Reported by: Ravindra Singh
योगी के DNA वाले बयान पर भड़के अखिलेश | Image: ANI

Akhilesh Yadav on CM Yogi DNA Statement on Sambhal Violence Accused: संभल हिंसा मामल को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा के आरोपियों पर सख्य कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने संभल की घटना की तुलना बांग्लादेश के हालातों से करते हुए कहा कि दोनों जगहों पर हिंसा करने वालों का DNA एक ही है। अब सीएम योगी  के DNA वाले बयान से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बौखला गए और सदन के संचालन को लेकर योगी सरकार को धमकी देने पर उतारू हो गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार अन्याय पर उतर आएगी तो हमारे सामने ये मुश्किल खड़ी हो जाती है कि सदन चलने दें या नहीं।


अखिलेश यादव इतने पर ही चुप नहीं हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री जी साइंस और बायो के बारे में जानते भी हैं या नहीं लेकिन मेरा उनसे निवेदन है कि वो डीएनए की बात न करें। एक संत और योगी को ऐसी बातें करते हुए शोभा नहीं देता है। इसके पहले यूपी की योगी सरकार ने राहुल गांधी को संभल हिंसा पीड़ितों के परिजनों से मिलने के लिए संभल नहीं जाने दिया गया और जब समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल झूठे मामलों में जेल में बंद पीड़ित लोगों का दुख दर्द जानने गया तो वहां के जेलर और अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया जब सरकार अन्याय करेगी तो हमारी मुश्किल ये होगी कि सदन चलने दें या नहीं सरकार को सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।'


सीएम योगी का DNA वाला बयान क्या था?

संभल हिंसा को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया और उन्होंने संभल हिंसा वाली घटना की तुलना पड़ोसी देश बांग्लादेश में फैली हिंसा से कर दी थी। सीएम योगी ने कहा था, 'संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी है।' CM योगी ने आगे कहा, '500 साल पहले जो बाबर ने किया, वही संभल और बांग्लादेश में हो रहा है। संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी है। इन (उपद्रवियों) सबका DNA एक है। दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का DNA एक है।'


500 साल पहले बाबर के लोगों ने क्या किया था?

सीएम योगी गुरुवार को अयोध्या के राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में गए थे जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं थी। सीएम योगी ने कहा था याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के लोगों ने क्या किया था? संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है। अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है। ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है। अगर यहां कोई संकट आया, तो वो भाग जाएंगे और दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे।'


सपा पर योगी ने बोला था हमला

सीएम योगी इतने पर ही चुप नहीं हुए थे उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला था। सीएम योगी ने कहा था कि 'अयोध्या एक बार फिर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से वैश्विक नगरी के रूप में नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है। याद कीजिए कैसे इसी साल जनवरी में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 500 साल बाद भगवान राम फिर से मंदिर में विराजमान हुए हैं। जो कोई भी भगवान राम और माता जानकी का सम्मान नहीं करता, चाहे वो आपके कितने भी प्रिय क्यों ना हों, उन्हें दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए। इसीलिए राम भक्तों ने 1990 में नारा दिया था, 'जो राम का नहीं हमारे किसी काम का नहीं'। सीएम योगी ने कहा, 'आज की राजनीति में सच्चा समाजवादी संपत्ति और संतान के मोह से मुक्त होता है। हालांकि, आज के समाजवादी परिवारवादी हो गए हैं। अपराधियों और गुंडों के संरक्षण के बिना उनकी हालत पानी के बिना तड़पती मछली जैसी हो जाती है। वो लोहिया के नाम पर राजनीति करते हैं लेकिन उनके एक आदर्श को भी अपना नहीं पाते हैं।'

यह भी पढ़ेंः 'संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी, इनका DNA एक', CM योगी ने दिया बड़ा बयान

Updated 18:26 IST, December 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.