Published 19:06 IST, March 5th 2024
OP Rajbhar ने दूसरी बार योगी कैबिनेट में मारी एंट्री, लोकसभा में कितना होगा असर? पूरा सियासी सफर
ओम प्रकाश राजभर की बात करें तो वो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं और जहूराबाद सीट से मौजूदा विधायक हैं।
- भारत
- 3 min read
Om Prakash Rajbhar: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार 2.0 का पहला कैबिनेट विस्तार मंगलवार (05-03-2024) को हुआ। इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, आरएलडी विधायक अनिल कुमार, बीजेपी एमएलए सुनील शर्मा और बीजेपी एमएलसी दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली।
लोकसभा चुनाव से पहले हुए योगी सरकार 2.0 के कैबिनेट विस्तार को चुनाव के नजरिए से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसमें सबसे अहम चेहरा ओपी राजभर का है, जो जहूराबाद से विधायक हैं। उनकी पूर्वांचल में अच्छी पकड़ मानी जाती है। पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में उनकी पकड़ है।
राजभर की एंट्री के कितना असर पड़ेगा?
राजभर के वोट बैंक की बात करें तो पूर्वांचल की मऊ, बलियास गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर सहित कई अन्य जिलों में राजभर जाति का अच्छा खासा वोट है, और ओम प्रकाश राजभर उनका प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट में उनकी एंट्री सीधे-सीधे बीजेपी को फायद पहुंचाएगी।
इन जातियों पर है ओपी राजभर की पकड़
वैसे तो ओपी राजभर पूर्वांचल की सभी जातियों पर अपने वोट बैंक का दावा करते हैं। लेकिन जिन जातियों में उनकी खास पकड़ है, उनमें बंजारा, निषाद, राजभर, कुशवाहा, कश्यप और मौर्य हैं।
ओम प्रकाश राजभर का सियासी सफर
ओम प्रकाश राजभर की बात करें तो वो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं, और जहूराबाद सीट से मौजूदा विधायक हैं। साथ ही उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है। राजभर की पार्टी ही हाल ही में NDA में शामिल हुई है।
दूसरी बार योगी सरकार में बने मंत्री
ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं। इससे पहले योगी मंत्रिमंडल की भी वो हिस्सा रह चुके हैं। 19 मार्च 2017 को योगी कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और विकलांग जन विकास विभाग का मंत्री बनाया गया था। हालांकि गठबंधन विरोधी बयानबाजियों की वजह से उन्हें 20 मई 2019 को योगी मंत्रिमंडल से बर्खाश्त कर दिया गया।
अक्टूबर 2021 में सपा के साथ गठबंधन
NDA से अलग होने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया, उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा। इस चुनाव में सुभासपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और 6 सीटों पर सफलता हासिल की।
Updated 19:48 IST, March 5th 2024