Published 17:11 IST, July 29th 2024
दिल्ली कोचिंग हादसे पर आया केंद्रीय मंत्री का बयान, बोले- 'MCD जिम्मेदार या फिर दिल्ली सरकार'
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से पानी भर गया, जिसमें डूबने से आईएएस की तैयारी करने आए 3 छात्रों की मौत हो गई।
- भारत
- 3 min read
दिल्ली कोचिंग हादसे में 3 छात्रों की मौत के बाद पूरे देश में सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल 27 जुलाई को दिल्ली में हुई बारिश की वजह से दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक से पानी भर गया, जिसमें डूबने से आईएएस की तैयारी करने आए 3 छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कोचिंग प्रबंधन की लापरवाही को लेकर छात्र इस घटना के खिलाफ सड़कों पर हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मामले को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर है। वहीं इस मामले पर अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी को घेरा है।
केंद्रीय शहरी आवास मंत्री मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की राव कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से डूबकर जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा,'दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जिन बच्चों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ये घटना बहुत ही भयंकर है। सरकारी एजेंसी की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है। जुलाई महीने में फायर की एनओसी दी गई थी। स्टोर की परमिशन दी गई थी लाइब्रेरी चल रही थी। इस घटना के पीछे एमसीडी जिम्मेदार या फिर दिल्ली सरकार। दिल्ली सरकार को बारिश शुरू होने से पहले तयारी करनी चाहिए।'
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की फाइल फोटो, सोर्स - पीटीआई
पूरे देश में कोचिंग माफिया का जालः पप्पू यादव
3 छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम से लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार तक विपक्ष के निशाने पर है। हादसे के बाद से राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है। इस मामले पर जहां एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी हमलावर हैं तो वहीं निर्दलीय सांसद भी मौके पर चौका लगाने से नहीं चूक रहे हैं। बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी इस घटना पर आप सरकार पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए बताया, 'पूरे देश में कोचिंग माफिया का जाल फैला हुआ है और यह बस पैसे लूटने का काम कर रहे हैं। मिडिल क्लास के परिवार लूटे जाते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, सुरक्षा को कोई मानक नहीं है। ना ही सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन दिया गया।
इस तरह का असुरक्षित निर्माण, तंत्र की साझा असफलताः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, 'दिल्ली की एक इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान करंट लगने से एक अभ्यर्थी की मौत हो गई थी। सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।' राहुल गांधी ने आगे कहा, 'इस तरह का असुरक्षित निर्माण, तंत्र की साझा असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर नगर नियोजन और हर स्तर पर संस्थाओं के गैर-जिम्मेदाराना रुख की कीमत आम लोग अपनी जान गंवाकर चुका रहे हैं।'
Updated 17:34 IST, July 29th 2024