Published 23:22 IST, November 7th 2024

ट्रंप का निर्वाचन इस बात को साबित करता है कि राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती: कल्याण बनर्जी

सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती, यदि कोई देश की जनता के लिए काम करने में सक्षम है, सभी कार्यों को करने में सक्षम है।'

Follow: Google News Icon
  • share
ट्रंप का निर्वाचन इस बात को साबित करता है कि राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती: कल्याण बनर्जी | Image: X
Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने से यह साबित हो गया है कि यदि किसी को लोकप्रिय समर्थन प्राप्त है तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है। बनर्जी का यह बयान नेताओं के लिए सेवानिवृत्ति की आयु तय करने की मांग को लेकर उनकी पार्टी में जारी बहस के बीच आया है।

इस वर्ष की शुरुआत में लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कार्य कुशलता और उत्पादकता में गिरावट का हवाला देते हुए राजनीति में सेवानिवृत्ति की आयु लागू करने की मांग की थी।

Advertisement

सेरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, 'राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती, यदि कोई देश की जनता के लिए काम करने में सक्षम है, सभी कार्यों को करने में सक्षम है, यदि वह लोगों के बीच लोकप्रिय है तो वह राजनीति में बना रह सकता है।' उन्होंने कहा, 'ट्रंप ने 78 वर्ष की आयु में चुनाव जीता।'

लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पार्टी के भीतर कलह इस स्तर पर पहुंच गई कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हस्तक्षेप करना पड़ा था और युवा सदस्यों से वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करने को कहा गया था और इस बात को खारिज कर दिया कि वरिष्ठ नेताओं को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।

Advertisement

सांसद ने पार्टी नेता कुणाल घोष के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने हालांकि कहा, 'जब पार्टी मुझसे जाने को कहेगी तो मैं बिना किसी विवाद में पड़े चला जाऊंगा।'

यह भी पढ़ेंः हरिद्वार के गंगा घाटों पर छठ पूजा मनाई गई, पूर्वांचल जैसा नजारा
 

23:22 IST, November 7th 2024