पब्लिश्ड 23:54 IST, August 29th 2024
त्रिवेंद्र रावत बोले- निर्दलीय विधायक को उत्तराखंड विधानसभा में लगाए गए आरोपों के सुबूत देना चाहिए
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को हाल में राज्य विधानसभा में लगाए गए अपने उन आरोपों के समर्थन में सुबूत देना चाहिए।
- भारत
- 2 min read
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को हाल में राज्य विधानसभा में लगाए गए अपने उन आरोपों के समर्थन में सुबूत देना चाहिए कि पुष्कर सिंह धामी सरकार को गिराने की साजिश रची गई थी।
रावत ने मसूरी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने राज्य विधानसभा में यह कहा है वह न तो भरोसेमंद है और न ही अनुभवी। उसने जो भी सदन में कहा है उसका सुबूत मांगा जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि विधायक का बयान राज्य विधानसभा की कार्यवाही का हिस्सा है और इसलिए यह एक गंभीर मामला है जिसकी जांच की जानी चाहिए।’’
रावत ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि राज्य विधानसभा के किसी भी सदस्य ने विधायक के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की । पूर्व पत्रकार उमेश कुमार वर्तमान राज्य विधानसभा में हरिद्वार जिले की खानपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं । उन्होंने हाल में गैरसैंण में हुए मानसून सत्र के दौरान आरोप लगाया था कि धामी सरकार को गिराने के लिए साजिश की गयी थी और इसके लिए एक फर्म 500 करोड़ रुपये तक खर्च करने के लिए तैयार थी ।
रावत ने कहा कि विधानसभा में कही गयी बातों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया एजेंसियां क्या कर रही हैं । इससे पहले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण में संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर कहा था कि मामले की छानबीन की जाएगी क्योंकि यह सदन की कार्यवाही का हिस्सा है ।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:54 IST, August 29th 2024