Published 09:48 IST, November 10th 2024
टॉयलेट टैक्स और समोसा विवाद, खटाखट नीतियों पर BJP ने फिर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस जहां भी सत्ता...
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने 'खटाखट मॉडल' के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि 'खटाखट' नीतियों का भुगतान जनता कर रही है।
- भारत
- 3 min read
BJP Attacked on Congress : हिमाचल प्रदेश में टॉयलेट पर टैक्स के बाद अब 'समोसे' को लेकर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में इस मामले पर भाजपा नेता आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। अब बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने 'खटाखट मॉडल' के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की 'खटाखट' नीतियों का हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक की जनता लगातार भुगतान कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक बार फिर राहुल गांधी की 'खटाखट' नीतियों पर सवाल उठाए हैं। वह कहते हैं कि जहां-जहां भी कांग्रेस सत्ता में आई वहां उसने लूट, महंगाई और बर्बादी मचाई है। राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे की वादे निभाने वाली बातों को न सुन पाते हैं और न ही समझ पाते हैं।
BJP का राहुल गांधी की 'खटाखट' नीतियों पर प्रहार
शहजाद पूनावाला ने कहा, 'राहुल गांधी की 'खटाखट' नीतियों का हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक की जनता लगातार भुगतान कर रही है। हिमाचल प्रदेश में तो टॉयलेट पर टैक्स और 'समोसा किसने खाया' इस पर जांच का मॉडल चल रहा है। वहां पर 1500 रुपये कितनी महिलाओं को दिए गए? 200 यूनिट बिजली कितने घरों में मुफ्त दी? हिमाचल प्रदेश को इस प्रकार से कर्जे में डूबा दिया कि वहां तनख्वाह और पेंशन नहीं दी जा पा रही है... इस प्रकार कांग्रेस जहां-जहां भी सत्ता में आई वहां पर उसने लूट, महंगाई और बर्बादी मचाई... अब तो मल्लिकार्जुन खरगे भी कहने लगे हैं कि जो वादे हमने किए हैं उसे निभाना पड़ेगा हालांकि राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खरगे की बातों को न तो सुन पाते हैं और न ही समझ पाते हैं।'
हिमाचल में ‘समोसे’ पर राजनीति गर्माई
गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल में समोसे पर राजनीति गर्माई हुई है। जानकारी के मुताबिक, शिमला में 21 अक्टूबर को सुक्खू सीआईडी मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां उनके लिए लाए गए समोसे और केक उनके कर्मचारियों को परोस दिए गए थे। इसके बाद सीआईडी अधिकारियों ने इस मामले की जांच का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने टिप्पणी की कि यह कृत्य सरकार और सीआईडी विरोधी है। ऐसे में जब मामला बाहर निकला तो कांग्रेस सरकार (Congress Govt) की खूब किरकिरी हो रही है। हालांकि सीएम सुक्खू ने कथित 'सरकार विरोधी' कार्रवाई पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जांच दुर्व्यवहार के मुद्दे पर थी।
‘टॉयलेट टैक्स’ को लेकर हुई भारी आलोचना
बता दें कि 'समोसा विवाद' से पहले हिमाचल में कथित 'टॉयलेट पर टैक्स' को लेकर भाजपा की ओर से कांग्रेस को घेरा गया। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार कथित तौर पर शहरी क्षेत्रों में रहने वालों के घरों में बने शौचालय की सीट पर 25 रुपये का शुल्क वसूलेगी। इस तरह के दावों के बाद राज्य सरकार को भारी राजनीतिक आलोचना का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: 6 राउंड गोली, टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने की गोगी गैंग के बदमाश की हत्या; गैंगवार से दहल उठी दिल्ली
Updated 09:48 IST, November 10th 2024