Published 20:04 IST, September 20th 2024
तिरुपति लड्डू विवाद: केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले-'आस्था को ठेस न पहुंचे', घी में मिलावट की जांच शुरू
तिरुपति के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसादम के रूप में दिए जाने वाले प्रसिद्ध लड्डुओं में घी में मिलावट और पशुओं की चर्बी मिलने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है।
Advertisement
Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसादम के रूप में दिए जाने वाले प्रसिद्ध लड्डुओं में घी में मिलावट और पशुओं की चर्बी मिलने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'यह एक आस्था से जुड़ा मामला है और कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसका स्वागत करना चाहिए।'
मंदिर प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाली तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने कहा कि मंदिर निकाय को घी आपूर्ति करने वालों ने आंतरिक मिलावट जांच सुविधा की कमी का फायदा उठाया और बाहरी सुविधाओं का भी उपयोग नहीं किया। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामल राव ने बताया कि प्रयोगशाला परीक्षणों में चयनित नमूनों में पशुओं की चर्बी की मौजूदगी का पता चला है।
Advertisement
ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई
टीटीडी के अधिकारी जे श्यामल राव ने बताया कि जांच के बाद घी आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया गया है और उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
घी की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने ये कहा
इस बीच, घी की आपूर्ति करने वाली कंपनी ‘आर डेरी’ ने कहा कि उनके घी के नमूनों की गुणवत्ता प्रमाणित है। कंपनी के प्रवक्ताओं ने बताया कि उन्होंने तिरुमाला मंदिर को जून और जुलाई माह में घी की आपूर्ति की थी और घी की आपूर्ति विधिवत मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला की रिपोर्ट के साथ की गई थी। कंपनी का दावा है कि उनके उत्पाद की गुणवत्ता हर जगह प्रमाणित है।
Advertisement
केंद्रीय मंत्री ने संयम बरतने की अपील की
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आस्था से जुड़े इस मामले में कोई ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने जांच का स्वागत करते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: बहराइच में खूनी लंगड़ा भेड़िए से थर-थर कांप रहे लोग, फिर दिखा 4 का झुंड, प्लान से फंसेगा 'सरदार'?
Advertisement
20:02 IST, September 20th 2024