Download the all-new Republic app:

Published 13:26 IST, August 24th 2024

नफरत की फसल काटने वालों की सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो गई: CM योगी

कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर सीएम योगी ने कहा कि नफरत की फसल काटने वाली दोनों पार्टियों की सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो गई है।

Follow: Google News Icon
×

Share


CM Yogi | Image: PTI

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नफरत की फसल काटने वाली दोनों पार्टियों की सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो गई है।

यहां पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के गठबंधन पर सवाल उठाए। योगी ने दावा किया, ‘‘नफरत की फसल काटने वाली कांग्रेस व नेकां की सियासी जमीन सदा के लिए बंजर हो गई है।’’

राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा करते हुए लगाया आरोप 

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद और अलगाववाद का मुद्दा वहां चिनाब की जलधारा में सदा के लिए विलीन हो चुका है।’’ योगी ने कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि इस महत्वपूर्ण चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस ने ‘अब्दुल्ला एंड संस फैमिली प्राइवेट लिमिटेड’ की नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से राष्ट्र-विरोधी मंसूबों को देश के सामने रख दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में नेशनल कांफ्रेंस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है, जिसमें अनेक ऐसे बिंदु हैं जो भारत की एकता-अखंडता व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आशंकित करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व नेकां का गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल खड़ा करता है और भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखने वाले हर व्यक्ति को चिंतित भी करता है।

'क्या कांग्रेस J&K के लिए अलग झंडे की मांग का समर्थन करती है?'

योगी ने पूछा कि कांग्रेस नेता से पूछना चाहता हूं कि क्या उनकी पार्टी ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है? क्या राहुल गांधी व कांग्रेस अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद-35ए को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की नेशनल कांफ्रेंस की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके अलगाववादी ताकतों का फिर से समर्थन करती है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यह दुरभि संधि हमें सवाल करने को मजबूर करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के सामने इन प्रश्नों का जवाब दें। योगी ने आरोप लगाया कि इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा देश के सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: गले में सांप जैसी चेन... 25 किलो सोना पहनकर ये परिवार पहुंचा मंदिर, लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई
 

Updated 13:26 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.