Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:55 IST, July 21st 2024

किसी भी दिन हो सकती है अनहोनी... जेल में केजरीवाल को मारने की चल रही साजिश; संजय सिंह का बड़ा आरोप

संजय सिंह ने जेल में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया। साथ ही इसे हत्या के प्रयास का मामला बताया है।

Reported by: Priyanka Yadav

Sanjay Singh: 'आप' नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल पर सीएम को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, देश की सरकार और दिल्ली के एलजी मिलकर सीएम केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जेल में उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल के अंदर किसी भी दिन अनहोनी घटना घट सकती है।

केजरीवाल की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़ 

संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना बार-बार अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर गलत बयानबाजी और मीडिया में फर्जी रिपोर्ट जारी कर रही है। दिल्ली एलजी और बीजेपी जिस तरह से केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत करके केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,उससे शक और ज्यादा मजबूत हो जाता है।

केजरीवाल का वजन लगातार घट रहा

राज्यसभा सांसद संजय सिंह आगे कहा कि ये लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने मिठाई खाकर शुगर बढ़ा लिया और अब कह रहे हैं कि कुछ न खाकर शुगर घटा रहे हैं। क्या कोई आदमी खुद को मारने के लिए प्रयास करेगा? पहले एक रिपोर्ट में कहा जाता है कि अरविंद केजरीवाल को वीकनेस, वेट लॉस, डायबिटीज, हाइपोग्लाइसीमिया की शिकायत है। इसके बाद एलजी बेचैन होकर दूसरी फर्जी रिपोर्ट तैयार करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल ठीक हैं, जो रिपोर्ट मीडिया में जारी की जाती है। लेकिन इस रिपोर्ट में भी कुछ बातें सच लिख दी गई कि उनका वजन लगातार घट रहा है और उन्हें हाइपोग्लाइसीमिया की शिकायत है।

ये हत्या के प्रयास का मामला

संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की जेल से मिली रिपोर्ट का दावा करते हुए कहा कि उसमें पूरा डाटा है कि कब-कब केजरीवाल का शूगर लेवल 50, उसके आस-पास और उससे कम गया है। हम पूछना चाहते हैं कि एलजी और जेल प्रशासन क्यों झूठी खबरें फैला रहा है?  यह हत्या के प्रयास का मामला है और हम हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वकीलों से बात कर रहे हैं।   

यह भी पढ़ें: CM योगी ने गुरु पूर्णिमा पर किया रुद्राभिषेक, बच्चों पर लुटाया प्यार; बच्ची से पूछा कुछ ऐसा...

 

Updated 14:49 IST, July 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.