Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:39 IST, December 23rd 2024

'राहुल गांधी नौटंकीबाज हैं, वो समाज को बिगाड़ना चाहते हैं...', BJP नेता बावनकुले ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परभणी दौरे को लेकर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने निशाना साधते हुए कहा कि वो नौटंकीबाज हैं।

Reported by: Digital Desk
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले | Image: Facebook

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज परभणी दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे। वहां उन्होंने हिंसा के मृतकों में से एक परिवार से मुलाकात की। इस बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नौटंकीबाज व्यक्ति है ,कभी शासन-प्रशासन में काम नहीं किया, इसलिए उन्हें समझ नहीं है।

कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, "राहुल कभी सरकार में भी आए नहीं है, वो जिस पोजीशन में काम कर रहे हैं, कोई भी लोक नेता इस तरीके की घटनाओं का राजनीति नहीं करता। लोक नेता वो होता है, जो ऐसी स्थिति में समाज को शांत करता है, समाज को इस पस्थिति से बाहर निकालता है। आपस में झगड़ा ना हो..यह काम लोक नेता का होता है। राहुल गांधी लोक नेता नहीं हैं।"

समाज को बिगाड़ना चाहते हैं राहुल गांधी: बावनकुले

उन्होंने आगे कहा, "वह समाज को बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना चाहते हैं। देवेंद्र फडणवीस का यदि विधानसभा का बयान सुना होता तो यहां नहीं आते। राहुल गांधी एक कमजोर नेता हैं। झूठ से एक छोटा सा उन्हें sucess मिला, इसलिए वही काम करने महाराष्ट्र आए। ऐसी राजनीति करनेवालों के लिए महाराष्ट्र और देश में कोई जगह नहीं है।"

राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित परभणी का किया दौरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया और मृतकों में से एक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, "मैंने उन परिवारों से मुलाकात की है और उन लोगों से भी जो मारे गए हैं और जिनके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाई, वीडियो दिखाया, फोटोग्राफ दिखाए। यह शत प्रतिशत कस्टोडियल हत्या है... इस युवा को इसलिए मारा गया है क्योंकि वो दलित है और वो संविधान की रक्षा कर रहा था... मैं (कार्रवाई से)संतुष्ट नहीं हूं... इन लोगों को पीटा गया है और यहां हत्या की गई है... ये कोई राजनीति नहीं है... यह न्याय का मामला है... जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू होनी चाहिए।"

इसे भी पढ़ें: Delhi: 'आप स्वयं शहर में बाहर निकले...', LG ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, चुनावों से पहले दिल्ली में गरमाया माहौल

Updated 22:39 IST, December 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.