Published 20:44 IST, June 23rd 2024
NTA के नए DG प्रदीप सिंह खरोला ने संभाला कार्यभार, सुबोध कुमार सिंह की जगह मिली जिम्मेदारी
नीट परीक्षा को लेकर हो रहे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने प्रदीप सिंह खरोला को NTA के डीजी पद की जिम्मेदारी दी। प्रदीप खरोला ने अपना कार्यभार संभाला।
- भारत
- 2 min read
नीट परीक्षा में हुई धांधली के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए NTA के डीजी के पद से सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया। पूर्व IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए के डीजी पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। बता दें, नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी से देश की जनता में आक्रोश है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ में रखा गया है। भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “एनटीए महानिदेशक को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है। प्रदीप सिंह खरोला को अगले आदेश तक एनटीए महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।” सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) को रद्द कर दिया है, जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-स्नातक) में भी ‘पेपर लीक’ के आरोप हैं और इसे रद्द करने की मांग की जा रही है।
UGC NET धांधली मामले में CBI ने दर्ज की FIR
यूजीसी नेट की परीक्षा में धांधली के मामले में CBI ने शिकायत दर्ज कर ली है। धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुरुआती जांच के बाद 19 जून को UGC-NET की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा था कि मामले की जांच सीबीआई करेगी।
Updated 20:58 IST, June 23rd 2024