Published 20:30 IST, August 26th 2024
'बटेंगे तो कटेंगे', CM योगी के बयान पर सियासी तूफान, अब अखिलेश भी कूदे, बोले- जिम्मेदार लोगों का...
उत्तर प्रदेश के आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है।
Advertisement
UP NEWS : उत्तर प्रदेश के आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है। उन्होंने सीएम के बयान को लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं। अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज्यादा गलत हैं। भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है।
Advertisement
बंटेंगे तो कटेंगे,एक रहोगे तो नेक रहोगे- सीएम योगी
आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा, बांग्लादेश में क्या हालात हैं? आप सब ने देखा है ऐसे में हमें एक रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा कि 'बंटेंगे तो कटेंगे,एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।' सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।
Advertisement
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रवीर दुर्गादास के इतिहास के अलावा काकोरी कांड पर भी चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र के वीरों का सम्मान करना हमारे समाज का दायित्व है। सीएम योगी ने कहा कि जब काकोरी कांड के हीरो पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी दी जा रही थी तब अंग्रेजों ने उनसे आखिरी इच्छा पूछी थी तो उन्होंने जवाब दिया था कि जब मैं इस धरती पर 100 बार भी जन्म लूं तो हर बार देश और समाज की रक्षा के लिए ही मुझे मौत की सजा मिले। सीएम योगी ने आगे कहा कि राष्ट्र के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। सीएम योगी ने वहां उपस्थित लोगों को बांग्लादेश के हालातों से सबक लेने की हिदायत दी।
भारत और सनातन धर्म को चुनौती का सामना करना होगा
Advertisement
सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा कि जो चुनौती हमारे सामने आई है हमें उसका सामना करना ही होगा। मौजूदा समय सनातन धर्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने ये भी कहा कि जो चुनौती भारत की है वही सनातन धर्म की चुनौती भी है। इन चुनौतियों को हम एक दूसरे से अलग नहीं कर सकते हैं। देश की जनता को सीएम ने आगाह किया और कहा कि एक बार फिर से समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। हमें इससे बचने के लिए सामाजिक भेदभाव को रोकना होगा।
Advertisement
19:35 IST, August 26th 2024